India News (इंडिया न्यूज) Himachal News: हिमाचल प्रदेश के शिमला में स्थित रोहडू में आज चालीस बाद बेड़ा आरोहण की रस्म को पूरा किया गया. इस अवसर पर वहां काफी संख्या में श्रद्धालु भी पहुंचे थे.

देवता का आशीर्वाद

इस प्रथा को पूरा करने वाले बेड़ा सूरत राम के द्वारा पहले स्थानीय देवता का आशीर्वाद लिया गया. उसके बाद एक पवित्र कहे जानी वाली घास से बनी रस्सी पर बैठकर सूरत राम ने खाई को पार किया. मान्यताओं के अनुसार एक छोर पर बेड़ा आरोहण करने वाला खड़ा होता है और दूसरी तरफ उसके परिवार को खड़ा किया जाता है. इस दौरान परिवार के द्वारा बेड़ा आरोहण कर रहे व्यक्ति की रक्षा के लिए देवताओं से याचना की जाती है.

सफेद पोशाक पहनाकर

पहले इस प्रथा के दौरान बेड़ा आरोहण करने वाले की पत्नी को सफेद पोशाक पहनाकर विधवा के रूप में खड़ा किया जाता था. क्षेत्र में आखिर बार सन् 1982 में एक बकरे से खाई को पूरा करा बेड़ा आरोहण को संपन्न किया था. हालांकि मान्यताओं के अनुसार कहा जाता है कि यह विधि आदमी के द्वारा ही पार करने से पूरी होती है

बिहार की इस हस्ती ने खरीदा मुंबई में करोड़ों का पेंटहाउस,कीमत जान उड़ जाएंगे होश