India News (इंडिया न्यूज),Himachal News: हिमाचल के जिला मंडी में गाय के साथ क्रूरता का मामला सामने निकलकर आया है। आपको बता दें कि सुंदरनगर की भोर पंचायत के गांव हलेल में गाय के साथ क्रूरता की घटना हुई है। जानकारी के अनुसार हलेल गांव के निवासी और गाय के मालिक रामकृष्ण ने कहा कि शाम को उनके बेटे और प्रवासी नौकर ने गाय और उसकी बछिया को बांधा था। मगर मंगलवार को जब सुबह के समय उनका बेटा गाय को दुहने गया तो पाया कि गाय अपने खूंटे के बजाए गोशाला के लकड़ी के पिलर के साथ बंधी मिली। गाय की पिछली टांगें बांधी गई थी और गाय मर चुकी थी।
पोस्टमार्टम शुरू
आपको बता दें कि उन्होंने गाय की हालत देखते हुए उसके साथ अमानवीय कृत्य की आशंका की वजह से धनोटु पुलिस थाने में मामला दर्ज करवा दिया गया है। मंडी से पुलिस फोरेंसिक टीम ने सबूत जुटाए, जबकि पशु पालन विभाग की टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम शुरू किया है। DSP सुंदरनगर भारतभूषण ने पुष्टि करते हुए कहा कि मामला दर्ज हो गया है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद ही आगामी जांच की जाएगी।