India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh News: भारत ने सोमवार को एक नया इतिहास रच दिया जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर की शीतकालीन राजधानी जम्मू में देश के पहले उच्च हिमालयी रेलवे डिविजन का उद्घाटन किया। यह डिविजन न केवल तकनीकी चमत्कार है बल्कि क्षेत्रीय विकास और राष्ट्रीय कनेक्टिविटी के लिए एक नई उम्मीद लेकर आया है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने कहा, *”यह डिविजन न केवल रेल कनेक्टिविटी को मजबूत करेगा, बल्कि जम्मू-कश्मीर के सामाजिक और आर्थिक विकास में मील का पत्थर साबित होगा।”* पीएम ने चिनाब ब्रिज और अंजी खड्ड ब्रिज जैसे महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स की भी सराहना की, जिन्हें विश्व स्तरीय इंजीनियरिंग के प्रतीक के रूप में देखा जा रहा है।

अन्य प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन और शिलान्यास

कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने आंध्र प्रदेश के सिकंदराबाद चर्लपल्ली न्यू टर्मिनल का उद्घाटन और ओडिशा के रायगड़ा रेल डिविजन का शिलान्यास भी किया। उन्होंने इन प्रोजेक्ट्स को देश की प्रगति में अहम कदम बताया।

गुरु गोबिंद सिंह के 358 वे प्रकटोत्सव दिवस पर नाहन में नगर कीर्तन का हुआ भव्य आयोजन…

विशेष मेहमान और रेलवे का बयान

इस कार्यक्रम में जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, और केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह शामिल हुए। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कहा कि कश्मीर से कन्याकुमारी तक रेल रूट पर ट्रेन सेवा की फाइनल टेस्टिंग जारी है। नॉर्दर्न रेलवे के जीएम अशोक कुमार वर्मा ने बताया कि 7-8 जनवरी को कटड़ा-रियासी सेक्शन पर कमिश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टी (CRS) निरीक्षण करेंगे।

जम्मू रेलवे डिविजन की नई शुरुआत

742.1 किलोमीटर लंबे जम्मू रेलवे डिविजन में पठानकोट-जम्मू-उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रूट शामिल है। यह डिविजन न केवल हिमालय की कठिनाइयों को पार कर कनेक्टिविटी बढ़ाएगा, बल्कि रोजगार के नए अवसर, पर्यटन का विकास, और क्षेत्र के सामाजिक-आर्थिक उत्थान में भी योगदान देगा। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने पीएम मोदी को धन्यवाद देते हुए आग्रह किया कि रजौरी समेत अन्य इलाकों को भी रेल नेटवर्क से जोड़ा जाए। जम्मू रेलवे डिविजन देश के विकास की दिशा में एक बड़ा कदम साबित होगा।

‘CM योगी से अवॉर्ड मिलना मेरे और परिवार के लिए बड़ी बात’, शौर्य सम्मान कार्यक्रम में बोलीं अभिनेत्री अहाना कुमरा