India News (इंडिया न्यूज), Indian Railway: देश के मैदानी इलाकों में पड़े कोहरे का असर अब शिमला तक पहुंच गया है। रविवार सुबह कोहरे के कारण कालका से शिमला की ओर जाने वाली ट्रेनों में चार घंटे की देरी हुई। इससे वीकेंड पर शिमला घूमने आए सैलानियों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

रूटों में किया गया बदलाव

कालका से शिमला जाने वाली ट्रेनों का समय सुबह के शुरुआती घंटों में होता है। इन ट्रेनों को हावड़ा एक्सप्रेस से कनेक्ट किया जाता है, जो रात्रि के समय कालका स्टेशन पर पहुंचती है। लेकिन रविवार को हावड़ा एक्सप्रेस देरी से सुबह 8:30 बजे कालका स्टेशन पर पहुंची। इससे तीन प्रमुख ट्रेनों की समय-सारणी में बदलाव हुआ।

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में गुलाबी ठंड ने दी दस्तक, दर्ज हुई तपमन में गिरावत

3 से 4 घंटे तक देर से चल रही ट्रेनें

52453 ट्रेन, जो आमतौर पर सुबह 6:20 बजे चलती है, इस बार सुबह 10:22 बजे रवाना हुई। इसी तरह, 52451 ट्रेन को सुबह 9:55 बजे और 52459 ट्रेन को 9:30 बजे चलाया गया। इन बदलावों के कारण शिमला पहुंचने का समय भी प्रभावित हुआ। 52459 ट्रेन को दोपहर 12:30 बजे की जगह 2:15 बजे शिमला पहुंची। इसी प्रकार, 52451 ट्रेन 3:05 बजे और 52453 ट्रेन 3:30 बजे शिमला पहुंची।

आने जाने वाली सभी ट्रेनों में देरी

ट्रेन की देरी से न केवल शिमला में आने वाली ट्रेनों का समय बदला, बल्कि वापसी में भी ट्रेनों की देरी हुई। इसके साथ ही हावड़ा एक्सप्रेस का रूट भी डायवर्ट किया गया था, जिससे ट्रेन की गति धीमी हो गई। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले तीन दिनों तक मैदानी इलाकों में कोहरा जारी रह सकता है, जिससे ट्रेनों के संचालन पर और असर पड़ सकता है। इस दौरान यात्रियों को ट्रेन में देरी के लिए तैयार रहना होगा।

DAP Fertilizer: डीएपी खाद की किल्लत से परेशान किसान, रात से ही लगी लंबी कतारें