India News(इंडिया न्यूज)Himachal News: आज से अंतरराज्यीय बस अड्डा धर्मशाला विकास पुरूष स्वर्गीय जीएस बाली के नाम से जाना जाएगा। ये फैसला इंटक के सदस्यों व हिमाचल पथ परिवहन निगम के समस्त कर्मचारियों ने लिया है, जिसकी घोषणा इंटक के प्रदेश प्रवक्ता संजीव ठाकुर ने धर्मशाला बस अड्डे में आयोजित कार्यक्रम में की, जिसका डीएम पंकज चड्डा व धर्मशाला डिपो के आरएम साहिल कपूर सहित हिमाचल पथ परिवहन के समस्त कर्मचारियों व इंटक के सदस्यों ने समर्थन किया है।
धर्मशाला बस अड्डे में आयोजित कार्यक्रम
जानकारी के अनुसार आज धर्मशाला बस अड्डे में आयोजित कार्यक्रम में इंटक के प्रदेश प्रवक्ता व सदस्यों ने मुख्यमंत्री व उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि पूर्व में परिवहन निगम के मंत्री रहे स्वर्गीय विकास पुरुष जी.एस बाली ने परिवहन निगम के कर्मचारियों के लिए कई योजनाएं चलाई थी। उन्होंने कहा स्वर्गीय जीएस बाली ने नई योजना के तहत महिलाओं को प्राथमिकता देते हुए उनके हाथ मे बसों का स्टेरिंग व कंडक्टर वेग हाथ मे थमाया था और उन दुर्गम रास्तों पर भी बसों को चलाया था जहाँ कोई भी बस नहीं पहुँच पाती थी।
हिमाचल पथ परिवहन निगम..
इंटक प्रदेश प्रवक्ता संजीव ठाकुर ने कहा कि स्वर्गीय जीएस बाली के इस महत्वपूर्ण योगदान को हिमाचल पथ परिवहन के समस्त कर्मचारी वर्ग हमेशा याद रखेगा। इतना ही नहीं संजीव ठाकुर ने कहा कि स्वर्गीय जीएस बाली के योगदान को देखते हुए धर्मशाला परिवहन निगम डिवीजन के समस्त कर्मचारी मिलकर जीएस बाली की बस अड्डे के परिसर में उनकी प्रतिमा भी स्थापित की करेंगे, ताकि स्वर्गीय विकास पुरुष जीएस बाली के हिमाचल पथ परिवहन निगम में दिए योगदान को हमेशा याद किया जा सके।