India News (इंडिया न्यूज), IPS Ilma Afroj: हिमाचल प्रदेश सरकार को हाईकोर्ट से बड़ा झटका लगा है। कोर्ट ने महिला आईपीएस अधिकारी इल्मा अफरोज को फिर से बद्दी में एसपी के रूप में तैनात करने के आदेश दिए हैं। 16 दिसंबर को लंबी छुट्टी के बाद ड्यूटी पर लौटीं इल्मा को सरकार ने बद्दी के बजाय शिमला में तैनात कर दिया था, लेकिन अब कोर्ट ने यथास्थिति बनाए रखने के आदेश दिए हैं, यानी इल्मा को अपनी पूर्व तैनाती पर वापस लौटना होगा।

महाकुंभ के महामंच में आवाहन अखाड़े के अरुण गिरि जी महाराज ने सनातन और विपक्ष को लेकर कही बड़ी बात, बोले- ‘विपक्ष पार्टी के 80% मतदाता…’

यह मामला शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट में सुनवाई के लिए आया। चीफ जस्टिस गुरमीत सिंह संधावालिया और न्यायाधीश सत्येन वेद्य की बैंच में मामले की सुनवाई हुई, लेकिन फिर इसे पुराने बेंच में सुनने के आदेश दिए गए। अब 28 फरवरी को जस्टिस तरलोक सिंह चौहान और जस्टिस सुशील कुकरेजा की बैंच में इस मामले की सुनवाई होगी।

मुग़ल सल्तनत की वो सबसे अय्याश और महंगी शादी जिसके लिए खोल दिए गए थे सभी खजाने, लेकिन फिर भी रह गई थी वो एक कमी?

गुरुवार को कोर्ट ने तीन आईपीएस अधिकारियों का पैनल सरकार से मांगा था ताकि बद्दी के एसपी की तैनाती की जा सके। इस पर सरकार ने कहा कि मामला खत्म हो चुका है और जांच पूरी हो चुकी है, लेकिन कोर्ट ने स्पष्ट किया कि जब तक आदेश नहीं मिलते, एसपी बद्दी की तैनाती में बदलाव नहीं किया जा सकता।