India News (इंडिया न्यूज)Himachal weather: हिमाचल प्रदेश में अगले सात दिन तक मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है। वहीं प्रदेश के कई हिस्सों में शीतलहर जारी है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार 20 दिसंबर तक सभी भागों में मौसम शुष्क रहेगा।

हल्की बारिश और बर्फबारी

प्रदेश में 11 स्थानों पर न्यूनतम तापमान माइनस में दर्ज किया गया है। विभाग के अनुसार अगले तीन दिनों के दौरान प्रदेश के कई हिस्सों में तापमान में धीरे-धीरे 3-4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना है। इससे शीतलहर से राहत मिलने की उम्मीद है। विभाग के अनुसार आज रात चंबा, कुल्लू और लाहौल-स्पीति के उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है।

इन दिनों रात में पाला गिर..

दिसंबर में पड़ रही भारी ठंड का असर कुल्लू जिले सहित लाहौल-स्पीति में देखने को मिल रहा है। कुल्लू में 50 फीसदी से अधिक भवन निर्माण कार्य फिलहाल बंद कर दिए गए हैं। हाड़ कंपाने वाली ठंड के कारण अधिकतर निजी कामगारों ने अपना काम बंद कर दिया है। कई जगह सरकारी कामकाज चल रहा है। ठंड का असर जनवरी तक रहेगा। ऐसे में 15 जनवरी तक यही स्थिति बने रहने की उम्मीद है। बता दें कि इन दिनों रात में पाला गिर रहा है। ऐसे में शिकायतें आ रही हैं कि सीमेंट ठीक से जम नहीं पाता और कुछ समय बाद उखड़ने लगता है। वहीं, लाहौल के पटन में बर्फ से बने कृत्रिम पेड़ पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं।

Tejashwi Yadav: बिहार में जीते तो महिलाओं को हर महीने देंग…रूपये, तेजस्वी यादव का ऐलान, क्या है भाई-बहन मान योजना’

फेसबुक पर लाइव आकर युवक ने लगाई फांसी, दो मिनट तक तड़पता रहा फिर…, वजह जान इस दुनिया से उठ जाएगा भरोसा