India News(इंडिया न्यूज),Himachal News: जिला मुख्यालय सोलन के 1 सरकारी बैंक के लॉकर से महिला के लाखों रुपये के आभूषण गायब हो गए हैं। आपको बता दें कि इसकी शिकायत महिला ने पुलिस को दी है। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि महिला का बैंक में 35 सालों से लॉकर है।

2 अंगूठियां शामिल थीं

आपको बता दें कि सोलन की 1 महिला ने पुलिस को शिकायत दी है कि उसने पंजाब नेशनल बैंक शाखा माल रोड सोलन में लगभग 35 साल पहले अपने गहने रखने के लिए लॉकर लिया था। इसमें उसने अपने सोने और चांदी के कीमती गहने रखे थे। इनमें सिर में पहनने का टिक्का 1, नाक की नथ 1, शीशफूल 1, गले का हार 1, कान के सेट 1 जोडी, 4 सोने के कड़े (गोखरू) और माता का 1 चांदी का मुकुट, अंगूठियों के चार नग, चांदी की 2 अंगूठियां शामिल थीं।

जांच पड़ताल शुरू कर दी

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इन गहनों को वह समय-समय पर बैंक में जाकर चेक भी करती थीं। 25 जून 2024 को भी उन्होंने बैंक में जाकर लॉकर को चेक किया था तो उस समय इनके सारे गहने लॉकर में थे। अब 4 जनवरी की दोपहर को बैंक गईं और वहां बैंक प्रबंधक को बताया कि लॉकर से कुछ सामान निकालना है। इस दौरान इनके साथ असिस्टेंट मैनेजर भी आया, जिसने बताया कि लॉक खुला है। चेक करने पर पाया कि लॉकर में लगा ताला खुला था और सामान नहीं है। SP सोलन गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

पैसा बना काल! महिला की कर दी हत्या, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार…