India News (इंडिया न्यूज़) Himachal News: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के लालपानी बाईपास क्षेत्र में एक बार फिर तेंदुए का खौफ देखने को मिला। रविवार रात करीब 11 बजे एक तेंदुए ने एक युवक पर हमला कर दिया। युवक ने हिम्मत दिखाकर खुद को बचा लिया, लेकिन इस घटना के बाद क्षेत्र के लोग डरे हुए हैं।

लालपानी निवासी मनोज शर्मा अपनी गाड़ी पार्क कर घर की ओर जा रहे थे, तभी झाड़ियों में छिपे तेंदुए ने उनकी गर्दन पर हमला कर दिया। मनोज ने तुरंत तेंदुए की गर्दन पकड़ ली और खुद को बचाने की कोशिश की। कुछ दूर तक तेंदुआ उन्हें घसीटता रहा, लेकिन मनोज ने हार नहीं मानी। इस दौरान वे दोनों झाड़ियों में गिर गए और तेंदुआ डर कर भाग गया।

वहीं  स्थानीय लोगों में हमले के बाद डर का माहौल है। साथ ही क्षेत्र में पिंजरा और सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग वन विभाग से की है। लोगों का कहना है कि वे पहले भी इस बारे में शिकायत कर चुके हैं, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। स्थानीय लोगों का आरोप है कि इस क्षेत्र में पहले भी तेंदुआ देखा गया है और यहां हमले की घटनाएं हो चुकी हैं। वन विभाग का कहना है कि फिलहाल उनके पास पिंजरा उपलब्ध नहीं है, लेकिन जल्द ही उचित कदम उठाए जाएंगे।

‘इसके कपड़े भी धोया हूं’, प्रेमी के साथ भाग गई पत्नी तो चीख-चीख कर रोया पति, Video देखकर तड़प जाएगी आत्मा