India News (इंडिया न्यूज), Medical Test In IGMC: हिमाचल के इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज (आईजीएमसी) शिमला में मरीजों को मिलने वाली निशुल्क टेस्ट सुविधा जल्द बंद हो सकती है। बुधवार को हुई रोगी कल्याण समिति की कार्यकारी बैठक में इस पर चर्चा हुई। बैठक की अध्यक्षता आईजीएमसी प्राचार्य डॉ. सीता ठाकुर ने की।

टेस्टों पर न्यूनतम शुल्क

बैठक में प्रस्ताव रखा गया कि अस्पताल में निशुल्क हो रहे टेस्टों पर न्यूनतम शुल्क लगाया जाए। इससे रोगी कल्याण समिति (आरकेएस) को आर्थिक मदद मिलेगी। इस पैसे का इस्तेमाल मरीजों के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने में किया जाएगा। मौजूदा समय में कई टेस्ट किटों की कमी के कारण बंद हैं। यदि आरकेएस के पास पर्याप्त बजट होगा तो मरीजों को इन परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा।

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती घोटाले में बड़ी कार्रवाई

कई बदलाव पर जोर

बैठक में कर्मचारियों के लिए पार्किंग पास की फीस 250 रुपये करने पर भी चर्चा हुई। इसके अलावा न्यू ट्रॉमा ब्लॉक और कैंसर अस्पताल में ऑक्सीजन पाइपलाइन लगाने के लिए तकनीकी सलाह लेने का निर्णय लिया गया। सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने के लिए मौजूदा कंपनी का टेंडर बढ़ाने का फैसला किया गया। टेंडर खत्म होने के बाद सफाई व्यवस्था बाधित हो सकती है, इसलिए इस मामले को प्रदेश सरकार के पास भेजा जाएगा।

आईजीएमसी और डीडीयू अस्पताल का निरीक्षण

दिल्ली से आई स्वास्थ्य मंत्रालय की टीम ने आईजीएमसी और डीडीयू अस्पताल का निरीक्षण किया। टीम ने मरीजों को मिल रही सुविधाओं और राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम की स्थिति का जायजा लिया। डीडीयू अस्पताल में टीम व्यवस्थाओं से संतुष्ट दिखी। निरीक्षण के बाद टीम अन्य मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों का दौरा करेगी और अपनी रिपोर्ट केंद्र सरकार को सौंपेगी।

स्वच्छता में फिर अव्वल बनने की तैयारी में इंदौर