India News (इंडिया न्यूज)Himachal News: हमीरपुर में अपने एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री डा मनमोहन सिंह के निधन की खबर बहुत दुखदायी है । उन्होंने कहा कि वह आरबीआई के गर्वनर रहे तो आर्थिक जगत में डा मनमोहन सिंह ने बतौर प्रधानमंत्री भी बढिया काम किया है।उन्होंने कहा कि कभी भी डा मनमोहन अपना पारा नही खोते थे और बढिया से काम करते थे। साथ ही कहा कि पूर्व पीएम रहे मनमोहन सिंह के कार्यकाल में सांसद काम करने का मौका मिला है जिसमें बहुत कुछ सीखने को मिला है। उन्होंने कहा कि देश ने एक ऐसे व्यक्ति को खोया है जिसने बहुत से महत्वपूर्ण पदों पर सेवाएं दी है। अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री रहते हुए स्व मनमोहन सिंह ने बतौर मुख्यमंत्री रहे प्रेम कुमार धूमल को भी प्रोफेसर कह कर बुलाते थे और सहज तरीके से संसद में आकर अपनी बात रखते थे।
राहुल गांधी का रोना अब रूटीन..
राहुल गांधी के बयानों पर सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि राहुल गांधी का रोना अब रूटीन का काम होगया है और राहुल गांधी के नाम के आगे रोना धोना जुड गया है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को अपनी पार्टी की कमियों को दूर करना चाहिए और क्या कारण रहा है कि महाराष्ट्र में गठंबठन के लोग आपस में लड कर रह गए तो अब भाजपा ने 144 में 135 पर कब्जा किया है और एनडीए ने सरकार बना ई है। लेकिन राहुल गांधी से पूछना चाहता हूं कि आपकी पार्टी कहा जा रही है। अनुराग ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस के नेतृत्व को सभी राजनीितक दल नकार रहे है और नेहरू गांधी परिवार पर प्रश्नचिन्ह खडा हुआ है।
जेईई पेपर लीक मामले..
जेईई पेपर लीक मामले पर छात्रों की पिटाई मामले पर अनुराग ठाकुर ने कहा कि मोदी सरकार ने सीधे मेरिट के आधार पर छात्रों को नियुक्ति देना शुरू किया है जिससे डेढ साल के अंदर दस लाख युवाओं को रोजगार दिया है और स्वरोजगार के अवसर भी पैदा किए है। तो पेपर लीक मामले में भी मोदी सरकार ने नया कानून बनाने का काम किया है।मुख्यमत्री सुक्खू के विधानसभा में क्रशर मालिक ज्ञान चंद के साथ अनुराग के संबंधों पर जबाव देते हुए सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि अगर एक प्रतिशत भी ज्ञान चंद के साथ रिश्ते का एक प्रतिशत भी सिद्व कर दे और मेरा पांच टाइम के चुनाव में कभी भी किसी से रिश्ता नही हो सका है।
मौसेरी भाई बनकर भी भाजपा..
उन्होंने कहा कि अगर कोई वोट डालने से समर्थक बन गया तो सभी मेरे समर्थक है। उन्होंने कहा कि जिस व्यक्ति के उपर बात खडी हुई है वह बात काम धंधे की है और काम धंधे का रिश्ता है उसको यह बात साफ करनी है। अगर मुख्यमंत्री के पास कौन किसको वोट डालता है तो यह बहुत बडा प्रश्नचिन्ह है। सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि सबसे झूठ बोलने वाले अरविन्द केजरीबाल है और आम आदमी इकलौती पार्टी ऐसी है कि जिसके सभी मंत्री जेल है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की साथी है कांग्रेस पार्टी। उन्होंनेक हा कि लोकसभा का चुनाव कांग्रेस व आम आदमी पार्टी ने एक साथ लडा है और चोर चोर मौसेरी भाई बनकर भी भाजपा के नही टिक पाए है।
New Year 2025: खाटूश्याम और बालाजी में उमड़ेगी श्रद्धालुओं की भीड़, जानें क्या है प्रशासन की तैयारी