India News (इंडिया न्यूज), Deputy CM Mukesh Agnihotri: हिमाचल प्रदेश के उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री का बिलासपुर में दिया गया भाषण इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बुधवार को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में सरकार के दो साल पूरे होने के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री ने न केवल भाजपा पर तीखा हमला किया, बल्कि अफसरशाही को भी खरी-खरी सुनाई।
राज्य के चीफ सेक्रेटरी से बोले मुकेश अग्निहोत्री
भाषण के दौरान मुकेश अग्निहोत्री ने राज्य के चीफ सेक्रेटरी से कहा कि वह अधिकारियों को यह साफ संदेश दें कि हिमाचल में कांग्रेस सरकार गिरने वाली नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा के नेता राज्य में झूठ फैलाने और सरकार को गिराने की साजिशें कर रहे हैं, लेकिन कांग्रेस सरकार मजबूती से चल रही है। उन्होंने भाजपा के ऑपरेशन लोटस पर भी तंज करते हुए कहा कि कांग्रेस के विधायकों की संख्या 40 है और यह संख्या कोई भी घटा नहीं सकता।
अग्निहोत्री ने सीआईडी के डीजी पर भी टिप्पणी की और समोसा प्रकरण को लेकर विपक्ष के झूठ को उजागर किया। उन्होंने कहा कि समोसा मुख्यमंत्री का नहीं था, बल्कि पुलिस का था और अगर कोई पुलिस के सामान से छेड़छाड़ करेगा तो उसे छोड़ा नहीं जाएगा। इस पर उन्होंने डीजी से कहा कि वह अपना समोसा संभाल कर रखें।
नेता जयराम ठाकुर ने दिया जवाब
विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर पर भी मुकेश अग्निहोत्री ने हमला बोला। उन्होंने टॉयलेट टैक्स के मुद्दे पर कहा कि विपक्ष झूठ फैला रहा है और जनता के बीच भ्रम उत्पन्न कर रहा है। उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि जयराम ठाकुर टॉयलेट में बैठकर देखे कि उनका बिल टॉयलेट टैक्स के साथ आता है या नहीं।
उप मुख्यमंत्री का यह भाषण जनसभा में जबरदस्त तालियों और ठहाकों के बीच सुना गया और अब यह सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है।