India News (इंडिया न्यूज),Himachal News: मंडी शहर में प्रस्तावित इंडोर स्टेडियम में नेशनल लेवल के खेलों के आयोजन से क्षेत्र को एक अलग पहचान मिलेगी। इसके निर्माण से जहां शहर में टूरिज्म व्यवसाय को बढ़ावा मिलेगा। वहीं यूनिवर्सिटी और कॉलेज के विद्यार्थियों को भी विभिन्न खेलों को लेकर उच्च क्वालिटी की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

लगभग 28 से 30 करोड़ रूपयों..

यह बात शनिवार को मंडी में आयोजित एक प्रेसवार्ता के दौरान भाजपा के सदर विधायक एवं पूर्व मंत्री अनिल शर्मा ने कही। उन्होंने कहा कि शहर के पड्डल में बनने जा रहे इंडोर स्टेडियम की ड्राइंग फाइनल कर दी गई है और लगभग 28 से 30 करोड़ रूपयों से इसका निर्माण किया जाएगा। इसको लेकर केंद्र और प्रदेश सरकार से मदद ली जाएगी। अनिल शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार के साधन से भी कार्य को पूरा करने में सहायता ली जाएगी।

खेल मंत्री से इस कार्य को लेकर..

भाजपा विधायक अनिल शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार के खेलो इंडिया अभियान के तहत इंडोर स्टेडियम का मंडी शहर के पड्डल में बनाने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वर्ष 2025-26 में खेलो इंडिया कार्यक्रम का समापन हो रहा है। इसलिए इसमें सुविधा प्राप्त करने के लिए इंडोर स्टेडियम के कार्य में गति देने की जरूरत है। इससे इस प्रोजेक्ट का फायदा नहीं उठाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि मार्च 2025 से पूर्व इंडोर स्टेडियम के कार्य को खेलो इंडिया प्रोजेक्ट शामिल करना लक्ष्य रहेगा। अनिल शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार में पीएम नरेंद्र मोदी और खेल मंत्री से इस कार्य को लेकर संसाधन उपलब्ध कराने की पूरी कोशिश की जाएगी।

हिमाचल में क्यों गिराया गया 60 साल पुराना मंदिर…पुलिस रही तैनात, जानें क्या है मामला