India News (इंडिया न्यूज), Himachal Pradesh: हिमाचल के धर्मशाला में नेशनल मास्टर गेम्स का आयोजन अप्रैल में होगा। इसमें फुटबॉल, वॉलीबॉल समेत 24 खेलों में देशभर के करीब 6000 खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। देशभर से 30 साल  से ज्यादा के खिलाड़ी प्रतियोगिता में भाग लेंगे। सुपर मास्टर्स गेम्स और स्पोर्ट्स फेडरेशन के निदेशक ऑर्गेनाइजर और प्रदेश मास्टर गेम्स एसोसिएशन के महासचिव तेजस्वी शर्मा ने पत्रकार वार्ता में इसकी जानकारी दी।

मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू खेलों का शुभारंभ करेंगे

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि  सुपर मास्टर्स गेम्स और स्पोर्ट्स फेडरेशन के विनोद कुमार ने खेलों के आयोजन की तैयारियों को लेकर विस्तृत जानकारी दी। इस दाैरान नेशनल मास्टर गेम्स का पोस्टर भी जारी किया गया। ताइवान में अंतरराष्ट्रीय गेम्स में भी खिलाड़ी भाग लेंगे। जानकारी के लिए बता दें कि  मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू खेलों का शुभारंभ करेंगे।