India News (इंडिया न्यूज) Himachal News: मंडी जिला के जोगेंद्रनगर में खुले आसमान के नीचे ठंड से ठिठुर रहे गौवंश को सुरक्षित आश्रय दिलाने के लिए दानी सज्जनां और सामाजिक संस्थाओं ने भराडू गौसदन में एक और भवन के विस्तार के लिए कवायद शुरू कर दी है। हजारों रूपये का धन भी दानी सज्जनों के द्वारा गौसेवा समिति को उपलब्ध करवाने का जिम्मा उठाया है।

परमार्थ के कार्य को लेकर अहम योगदान..

करीब 70 गौवंश को मौजूदा समय में भराडू गौसदन के दो भवनों में शरण मिल चुकी है और अब मंडी पठानकोट हाईवे की सड़कों पर हादसों का शिकार हो रहे गौवंश को भी भराडू गौसदन में शिफट करने को लेकर दानी सज्जनों ने खुलकर दान कर परमार्थ के कार्य को लेकर अहम योगदान भी देना शुरू कर दिया है। ऐसे में अब भराडू गौसदन में ही आने वाले समय में करीब दो सौ गौवंश को सुरक्षित आश्रय मिलेगा। सोमवार को भराडू गौसदन समिति के अध्यक्ष विजय जम्वाल, कोषाध्यक्ष अजय ठाकुर ने बताया कि गौसेवा समिति के द्वारा दानी सज्जनों के एक अधिकारिक समूह का गठन करते ही दानी सज्जनों ने अपनी नेक कमाई का कुछ हिस्सा गौवंश के संरक्षण के लिए देना शुरू कर दिया है।

15 लाख रूपये की धनराशी..

बताया कि भराडू गौसदन में भवन के निर्माण को लेकर बीस लाख से अधिक की धनराशी खर्च की जा चुकी है। पशु पालन विभाग से भी गौवंश के पालन पोषण के लिए यथासंभव सहयोग मिल रहा है। सालाना 15 लाख रूपये की धनराशी गौसदन में गौवंश के भरण पोषण पर खर्च की जा रही है। बताया कि मौजूदा समय में पांच कर्मचारी 70 के करीब गौवंश की सेवा में तैनात है। नए भवन के विस्तार कार्य पूरा होते ही दो सौ के करीब गौवंश को भराडू गौसदन में शरण दिलाने की योजना पर दानी सज्जनों और सामाजिक संस्थाओं का सहयोग मिलना शुरू हो गया है। बता दें कि जोगेंद्रनगर के भराडू में बीते दो दशक पहले अपने अस्तित्व में आए गौसदन में बेसहारा गौवंश के संरक्षण के लिए हर सुविधाओं और संसाधनों की व्यवस्था गौसेवा समिति के द्वारा कर रखी है। प्रदेश सरकार के माध्यम से भी भराडू गौसदन के संचालन को लेकर भी यथासंभव सहयोग मिल रहा है।

HMP वायरस के कहर से चीन में लगे लाशों के ढेर? China से सामने आया मौज-मस्ती का Video कुछ और ही बता रहा, सिर खुजा रही दुनिया