India News (इंडिया न्यूज)Himachal News: बैजनाथ के विधायक किशोरी लाल ने ग्राम पंचायत धानग़ और महालपट्ट में सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम में भाग लिया। उन्होंने यहां लोगों की समस्याएं सुनने के उपरांत कहा कि वर्तमान सरकार ने आम जनमानस को अच्छी सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए कई योजनाएं और कार्यक्रम शुरू किए हैं। इन योजनाओं का लाभ गांव के स्तर तक पात्र लोगों तक पहुंचे इस के लिए उपयुक्त कदम उठाए जा रहे हैं।

घर नल से बेहतर पेयजल सुविधा उपलब्ध

उन्होंने कहा कि गांवों में बेहतर सड़क, स्वास्थ्य तथा शिक्षा की सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि बैजनाथ विस क्षेत्र में पंचायतों में विकास कार्यों के लिए किसी भी स्तर पर धन की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी। हर घर नल से बेहतर पेयजल सुविधा उपलब्ध करवाया जायेगा , ताकि लोगों को पेयजल की बेहतर सुविधा मिल सके। उन्होंने धानग में लोक सेवा केंद्र का प्राक्कलन तैयार करने , धानग में स्कूल के दो कमरों का प्राक्कलन और धानग कूहल को सुचारू रूप से चलाने के लिए संबंधित विभाग को निर्देश दिए ।

5 लाख रुपए देने की घोषणा

ताकि किसानों को समय पर सिंचाई की सुविधा मिल सके। उन्होंने कहा विधायक निधि ब अन्य से दोनों पंचायतों के विकासात्मक कार्यों पर लगभग़ 25 लाख खर्च किए जा रहे है। उन्होंने कहा कि सभी कार्य तीव्र गति से किये जा रहे हैं और जल्दी ही जनता को समर्पित किए जाएंगे। उन्होंने ग्राम पंचायत महालपट्ट के वार्ड नंबर 01 और वार्ड नंबर 04 के एंबुलेंस रोड बनाने के लिए 5 लाख रुपए देने की घोषणा की।

PM Modi ने ट्रंप के साथ ये क्या कर दिया? पता चल गई जिगरी दोस्त की नाराजगी की वजह, जानें शपथ ग्रहण पर क्यों नहीं बुलाया