India News (इंडिया न्यूज), Himachal News: नए साल का आगाज़ हो चुका है और सैकड़ों सैलानी सिर्फ इसलिए देवभूमि हिमाचल के जनपद कांगड़ा में आ रहे हैं ताकि वो यहां के मशहूर शक्तिपीठों में शिरकत करके अपने नए साल की शुरुआत कर सकें।

देवभूमि हिमाचल के तमाम

जहां एक और लाखों लोग नए साल का जश्न मनाने लंदन पेरिस समेत देश दुनिया के ख़ूबसूरत शहरों का रुख करते हैं तो वहीं इसी दुनिया का एक धड़ा ऐसा भी है जो मानता है कि नए साल की शुरुआत उनके कुल देवताओं के दर्शनों से होनी चाहिए इस दुनिया के शक्तिपीठों के दर्शन करके होनी चाहिए, इसका जीता जागता उदाहरण देवभूमि हिमाचल के तमाम शक्तिपीठों में उमड़ने वाला श्रद्धा का सैलाब है।

नए साल की शुरुआत को भी..

कांगड़ा के प्रशासनिक अधिकारी एसडीएम इशांत जसवाल की मानें तो मां ब्रजेश्वरी धाम में बीते कल ही चार हज़ार से ज़्यादा श्रद्धालु भक्तों ने आस्था की डुबकी लगाई थी जबकि आग उससे कहीं ज़्यादा भक्तजनों के आने की उम्मीद है, इन शक्तिपीठों में न केवल भक्तजन नवरात्रों में दर्शनों के लिए आते हैं बल्कि नए साल की शुरुआत को भी वो इन्हीं देवी दरबारों में आकर करते हैं और मंगलकामनाओं के साथ साल की शुरुआत करते हैं।

शिमला के ठियोग में पानी का घोटाला, टैंकर के बजाय मोटर साइकिल और कारों में पानी की सप्लाई..