India News (इंडिया न्यूज),Himachal News: AIIMS बिलासपुर में फर्जी पर्चियां बना कर मरीजों को उपचार दिलाने का भंडाफोड़ हुआ है। AIIMS  के सुरक्षा कर्मियों ने 1 व्यक्ति को 19 फर्जी पर्चियों के साथ पकड़ा है। दरअसल, पहले AIIMS  के कर्मचारियों को OPD काउंटर में मरीज के पास से 1  फर्जी पर्ची मिली। फर्जी पर्चियां बनाने का शक होने पर सुरक्षा कर्मियों को ध्यान रखने के निर्देश दिए गए। इसके बाद एक दिन AIIMS परिसर में 1 व्यक्ति पर्चियों के साथ दिखा। सुरक्षाकर्मियों ने जांच की तो वह फर्जी पाई गई।

पुलिस जांच पड़ताल कर रही

आपको बता दें कि सॉफ्टवेयर नहीं चलने से इन दिनों AIIMS में ऑफलाइन ही पर्चियां बनाई जा रही हैं। इसी का फायदा उठाकर व्यक्ति फर्जी पर्चियां बनाकर OPD में मरीजों का उपचार कराने की कोशिश में लगा हुआ था। लेकिन ऑफलाइन पर्चियों पर AIIMS  की ओर से नंबर भी डाले जा रहे थे, जो फर्जी पर्चियों पर नहीं थे। इसी वजह से फर्जी पर्चियां बनाने का का मामला खुल गया। AIIMS के सुरक्षा प्रभारी की शिकायत पर सदर थाना में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस जांच पड़ताल कर रही है कि फर्जी पर्चियां बनाकर व्यक्ति क्या लाभ ले रहा था।

मेडिकल स्टोर में काम करता है

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आरोपी AIIMS के बाहर एक मेडिकल स्टोर में काम करता है। शिकायत में AIIMS  के सुरक्षा प्रभारी और  सहायक प्रोफेसर लेफ्टिनेंट कर्नल डॉ. भूपेंद्र यादव ने शिकायत में बताया है कि 1 फरवरी को OPD काउंटर पर एक फर्जी पर्ची पकड़ी। 3 फरवरी की शाम को सुरक्षाकर्मियों ने 1 व्यक्ति को 19 पर्चियों के साथ पकड़ा है। उन्हें कार्यालय में बुलाया तो सारी पर्चियां फर्जी पाई गईं। व्यक्ति ने अपना नाम मनीष बताया और कहा की वहAIIMS के पास ही एक मेडिकल स्टोर में काम करता है। उसने बताया कि फर्जी पर्चियां खुद बनाई हैं। उसने गलती मानी और माफी मांगने लगा। इसके बाद बुधवार को उस मेडिकल स्टोर का मालिक भी कार्यालय में आया। उसने भी माना कि पर्चियों के साथ पकड़ा गया व्यक्ति उसी के मेडिकल स्टोर में काम करता है।