India News (इंडिया न्यूज़),Himachal: सोलन जिले में लोग एक बार फिर वायरल की चपेट में आ गए हैं। इनमें महाकुंभ से आने वालों का ज्यादा आंकड़ा है। इन लोगों में बुखार, खांसी और जुकाम के साथ शरीर में दर्द की शिकायत है। वायरल से पीड़ित होने पर मरीज अस्पताल का रुख कर रहे हैं। वहीं, स्वास्थ्य विभाग को भी वायरल के मामले बढ़ने से चिंता सतानी शुरू हो गई है। क्योंकि सैकड़ों की संख्या में लोग महाकुंभ जा रहे हैं। यदि यही हालात रहे तो वायरल मरीजों को ओर बढ़ोतरी हो जाएगी। वर्तमान में हालात यह है कि अस्पताल में 1 बेड पर 2  मरीजों का इलाज चल रहा है। जिले के अस्पतालों में इन दिनों वायरल से पीड़ितों की OPD के बाद लंबी कतारें लग रही हैं।

बुखार और जुकाम के लक्षण आना शुरू हो गए

क्षेत्रीय अस्पताल की मेडिसिन OPD में भी मरीजों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है। इन मरीजों की स्थिति को देखते हुए वार्ड में भर्ती करने पड़ रहे हैं। इस कारण वार्ड में एडमिशन पिछले दिनों के मुकाबले अधिक हो गई है। पिछले कुछ दिनों से ये स्थिति अस्पतालों में बनी हुई है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने इसे लेकर एडवाइजरी जारी की है और गर्म पदार्थों के सेवन का आग्रह किया है। दूसरी ओर शुष्क ठंड होने के कारण भी लोग वायरल की चपेट में आ रहे हैं। शनिवार को क्षेत्रीय अस्पताल की OPD में 326 रही। इसमें अधिकतर मरीज वायरल की शिकायत लेकर आए थे। इन मरीजों से जब जानकारी ली गई तो पता चला कि अधिकतर महाकुंभ से पिछले दिनों लौटें हैं। करीब 4 दिन बाद पहले शरीर में दर्द रही। इसके बाद बुखार और जुकाम के लक्षण आना शुरू हो गए।