India News (इंडिया न्यूज) Himachal News: हिमाचल प्रदेश के प्राकृतिक और ग्रामीण क्षेत्रों में मिलने वाले उत्पाद अब देश के किसी भी कोने में उपलब्ध होंगे।मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू आज अपने सरकारी निवास ओक ओवर में हिम ईरा ई कॉमर्स प्लेटफार्म की वेबसाइट लॉन्च की जिसके माध्यम से स्वयं सहायता समूहों के उत्पाद देश दुनिया में कहीं भी ऑनलाइन उपलब्ध होंगे।

महिलाओं को सशक्त करने और ग्रामीण

हिमाचल प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, ग्रामीण विकास विभाग द्वारा महिलाओं को सशक्त करने और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में पहल की है।इस दौरान मुख्यमंत्री ने सात हिम ईरा फूड वाहनों को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया कार्यक्रम में ग्रामीण विकास मंत्री अनिरुद्ध सिंह भी मौजूद रहे।इस प्लेटफॉर्म से 3 लाख 50 हजार महिलाएं अपने उत्पादों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ऑनलाइन बेच सकेंगी।हिमाचल प्रदेश के ग्रामीण उत्पादों को बढ़ावा देने और महिला सशक्तिकरण की दिशा में सरकार यह महत्वपूर्ण कदम है।

शिमला के रोहड़ू के दलगांव में चल

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था की मजबूती के लिए सरकार कार्य कर रही है। ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के लॉन्च होने से प्रदेश के स्वयं सहायता समूहों या सेल्फ हेल्प ग्रुप(SHG) को एक मंच मिल पाएगा, जिससे वह आसानी से अपने उत्पादों को राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय स्तर पर ऑनलाइन माध्यम से बेच पाएंगी।वहीं इस दौरान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने कहा कि शिमला के रोहड़ू के दलगांव में चल रहे भूँडा महायज्ञ में आज शिरकत नहीं कर पाएंगे। कोहरे के चलते हेलिकॉप्टर दिल्ली से शिमला नहीं उड़ पाया है जिसके चलते वह आज भूँडा महायज्ञ में नहीं जा पाएंगे।

गुलाब के फूल से गांधीगिरी: हेलमेट के महत्व पर जोर, SP ने सड़क सुरक्षा का दिया संदेश