India News (इंडिया न्यूज)Himachal News: मौसम वैज्ञानिक शोभित कटियार ने शिमला में कहा हिमाचल प्रदेश के मैदानी इलाकों में बारिश का दौर शुरू हो चुका है।

वहीं, मध्यवर्ती और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी हो रही है। यह मौसम 29 दिसंबर की सुबह तक रुक-रुक कर जारी रहेगा। इसके बाद बारिश और बर्फबारी की गतिविधियों में कमी आने की संभावना है।27 दिसंबर की रात को लाहौल-स्पीति, किन्नौर, चंबा, कांगड़ा, सिरमौर और शिमला के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बर्फबारी होने का अनुमान है। इन क्षेत्रों में रात के समय 50 से 60 सेमी तक बर्फबारी हो सकती है।

इसके साथ ही सिरमौर और सोलन के कुछ क्षेत्रों में ओलावृष्टि की भी संभावना है।राज्य के कई क्षेत्रों में अधिकतम तापमान में 4 से 5 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है। शिमला और आसपास के क्षेत्रों में 28 दिसंबर तक रुक-रुक कर बारिश जारी रहेगी।

सवि की इज्जत से खेलगा रजत, खाएगा जोरदार तमाचा, अर्श का बनाया नकली वीडियो पलट कर रख देगा खेल

लखनऊ नगर निगम ने शुरू की नई पहल, सड़क पर खड़ी मिली गाड़ी तो अब संस्थान से वसूली जाएगी बड़ी रकम