India News HP (इंडिया न्यूज़), Ration card holders: हिमाचल प्रदेश में राज्य सरकार ने यहां के निवासियों को दिवाली का तोहफा दिया है। महंगाई की मार झेल रहे लाखों राशन कार्ड धारकों को राज्य सरकार ने बड़ी राहत दी है। हिमाचल निवासी अपनी जरूरत के हिसाब से डिपो से सस्ती दर पर सरसों का तेल खरीद सकते हैं। इसके लिए उपभोक्ता अपनी नजदीकी उचित मूल्य की दुकानों पर जाकर घर बैठे अपनी जरूरत के हिसाब से सस्ती दर पर सरसों का तेल खरीद सकते हैं।

विवाह और अन्य समारोह के लिए नहीं रखी गई है कोई लिमिट

खास तौर पर शादी-ब्याह और अन्य समारोहों में आपकी जरूरत के हिसाब से इसकी कोई सीमा नहीं है। हालांकि डिपो में तेल उपलब्ध है। इसके अलावा, ज्यादातर तेल की मांग के लिए पहले ही बता दिया जाएगा कि अंडर डिपॉजिट स्टॉक में मंगाया जाएगा। हालांकि, ये निर्देश सिर्फ आपके इस्तेमाल और जरूरत के लिए हैं। रूसी तेल में मिलावट नहीं होने दी जाएगी और इस संबंध में सख्त कार्रवाई की जाएगी।

जब हनुमान जी घुटने टेकने पर हो गए थे मजबूर, फिर हुआ कुछ ऐसा, सच्चाई जान फटी रह जाएंगी आंखे!

त्योहारी सीजन में बड़ी राहत

प्रदेश में त्योहारी सीजन चल रहा है। वैसे भी इस महीने में तीन बड़े त्योहार दशहरा, करवा चौथ और पड़ रहे हैं। प्रदेश के 19,65,589 राशन कार्ड धारकों के लिए भी यह बड़ी राहत है। बाजार में सरसों का तेल 145 से 172 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। जबकि जरूरत के आधार पर तेल खरीदने पर अभी 123 रुपये और खर्च 129 रुपये होगा। कीमत यही रहेगी। डिपुओं में आवश्यक मद से तेल उपलब्ध कराने के लिए सरकार की ओर से निर्देश मिले हैं। इस संबंध में प्रदेश के करीब पांच हजार डिपुओं को यह आदेश दिए गए हैं।

Weather Update: राजस्थान में लगातार 3 दिनों तक बदलेगा मौसम का मिजाज, इन क्षेत्रों में बारिश की संभावना

एक राशन कार्ड पर मिलता था सिर्फ दो लीटर तेल

हिमाचल प्रदेश की सुखु सरकार अभी तक प्रति राशन कार्ड दो लीटर ही सरसों का तेल दे रही है। इसमें एपीएल और बीपीएल वर्ग को 123 रुपये प्रति लीटर की दर से सरसों का तेल दिया जा रहा है। यही तेल करदाता कार्ड धारकों को 129 रुपये प्रति लीटर मिलता है। लेकिन अब सरकार ने एक राशन कार्ड से केवल दो तेल देने की छूट दे दी है। अब उपभोक्ता अपनी जरूरत के हिसाब से डिपो से सरसों का तेल खरीद सकते हैं।

Omar Abdullah की पार्टी से वायरल हुए 3 हिंदू विधायक? चुनाव के बाद दिखा घाटी की राजनीति में ये भयंकर बदलाव