India News Himachal (इंडिया न्यूज), Ration depots himachal: हिमाचल प्रदेश के गोदामों में राशन कार्ड धारकों को सोमवार से 3 दिन तक सस्ता राशन नहीं मिल पाएगा। इसको लेकर खाद्य नागरिक एवं उपभोक्ता मामले विभाग ने सभी जिलों में खबर कर दी है।
क्या हैं वजह
जानकारी के मुताबिक, 2 से 4 सितंबर तक राशन कार्ड लाभ उठाने वालों का डेटा सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के सर्वर से राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र के सर्वर में बदला जाएगा। जिसकी वजह से EPOS मशीनें गोदामों में काम नहीं करेंगी। विभाग ने 3 दिन तक राशन गोदामों में राशन के बंटवाने पर रोक लगाई है।
विभाग ने कि उपभोक्ताओं से यें मांग
जानकारी के मुताबिक, प्रदेश के जिला खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने उपभोक्ताओं से मांग की है कि वे 3 दिन तक गोदामों में राशन लेने के लिए न जाएं। वरना उन्हें वहां पर परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। लोगों को 3 दिन बाद पहले की तरह हीं गोदामों में राशन मिलना शुरू हो जाएगा। बता दें कि सोमवार सप्ताह में एक दिन राशन गोदाम बंद रहता हैं। वहीं मंगलवार और बुधवार को लोगों को दिक्कत झेलनी पड़ेगीं।
कालाबाजारी में लगेगा रोक
बता दें कि प्रदेश में यह कदम सरकार की ओर से राशन की कालाबाजारी पर रोक लगाने के लिए उठाया गया है। इससे उपभोक्ताओं के लिए 3 दिन तक गोदाम में राशन पर रोक रहेगी। यह काम खत्म होने के बाद उपभोक्ताओं को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी। सरकार ने यह फैसला लोगों की सुविधा के लिए लिया है लेकिन इससे लोगों को कुछ परेशानी जरुर होगी।