India News HP (इंडिया न्यूज),Sanjauli Masjid Controversy: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में संजौली मस्जिद मामले को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब इस मामले में एक नया मोड़ आ गया है। हाल ही में AIMIM नेता शोएब जामई शिमला स्थित मस्जिद पहुंचे और जायजा लिया। उन्होंने इस जगह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, जिसमें वह मस्जिद के आसपास की इमारत दिखा रहे हैं।

दरअसल, शोएब जामई ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर संजौली मस्जिद से जुड़ा एक वीडियो पोस्ट किया है। इसमें वह मस्जिद के आसपास की इमारत दिखाते नजर आ रहे हैं। वीडियो में जामई कह रहे हैं, ”अन्य इमारतों की ऊंचाई भी मस्जिद के बराबर है।” उन्होंने इस संबंध में हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर करने की भी बात कही है।

MP News: महिला के मौत पर मचा बवाल! पुलिस को सूचना दिए बिना हुआ अंतिम संस्कार

शोएब जामई ने की ये मांग

AIMIM नेता शोएब जामई ने कहा, “शिमला की संजौली मस्जिद के आसपास जितनी भी इमारतें हैं, वो अवैध रूप से बनाई गई हैं। इन सभी की ऊंचाई मस्जिद की ऊंचाई से भी ज्यादा है। शिमला नगर निगम ने खुद सात हजार अवैध निर्माणों की पहचान की थी। क्या उन सभी पर बुलडोजर चलेगा या सिर्फ मस्जिद को निशाना बनाया गया?

इस वीडियो में इसका लाइव सबूत है इसलिए हमारी टीम ने फैसला किया है कि हम हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर करेंगे, ताकि सात हजार अवैध निर्माणों पर बुलडोजर चले।’

MP News: महिला के मौत पर मचा बवाल! पुलिस को सूचना दिए बिना हुआ अंतिम संस्कार