India News (इंडिया न्यूज), Shimla Winter Carnival: शिमला में हर साल की तरह विंटर कार्निवल का आयोजन फिर से शुरू हो रहा है। नगर निगम महापौर सुरेंद्र ने बताया कि विंटर कार्निवल का आगाज आज से रिज मैदान पर हो रहा है। पिछले सप्ताह पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन के कारण राज्य सरकार ने सात दिन का राजकीय शोक घोषित किया था, जिससे कार्निवल को छह दिन के लिए स्थगित कर दिया गया था। शोक की अवधि कल समाप्त हो गई, और अब कार्निवल का आयोजन आठ जनवरी तक चलेगा।
कार्निवल में अलग अलग प्रतियोगता का आयोजन
इस विंटर कार्निवल में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। इनमें ‘मिस विंटर कार्निवल’, ‘वॉयस ऑफ शिमला’, ‘मिस और मिस्टर जूनियर’, और ‘हिमाचल स्ट्रॉंगेस्ट मैन’ जैसी दिलचस्प प्रतियोगिताएं शामिल होंगी। शिमला का रिज पहले ही क्रिसमस के लिए सजाया गया था और अब इसे फिर से सजा दिया गया है, जिससे पर्यटकों और स्थानीय लोगों को शानदार अनुभव मिलेगा।
Hockey India: ‘हॉकी बिहार’ की मान्यता रद्द, खेल संगठनों की स्थिति पर आई गंभीर रिपोर्ट, क्यों लिया हॉकी इंडिया ने ये फैसला?
आज के कार्यक्रम की खास बात यह है कि पंजाबी सिंगर सतिंदर सरताज इस बार के स्टार नाइट का हिस्सा बनेंगे। वह शाम 7:45 बजे से मंच पर आकर रात 9 बजे तक अपने संगीत से शिमला के पर्यटकों और स्थानीय लोगों को मनोरंजन करेंगे। इससे पहले लाफ्टर चैलेंज फेम राजीव मल्होत्रा अपने हंसी-ठहाकों से सभी का मनोबल बढ़ाएंगे।
पर्यटक ले सकेंगे आनंद
दोपहर 3 बजे से रिज पर सांस्कृतिक और रंगारंग कार्यक्रम होंगे, और लोग मॉल रोड और रिज पर विभिन्न स्टॉलों पर पारंपरिक व्यंजनों का भी आनंद ले सकेंगे। इस कार्निवल के दौरान शिमला में पर्यटकों के लिए मनोरंजन का पूरा खजाना मौजूद रहेगा।