India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: शिमला के संजौली स्थित मस्जिद में अवैध निर्माण को गिराने के लिए मुस्लिम समुदाय बिलकुल तैयार हो गया है। आपको बता दें कि  गुरुवार को मुस्लिम वेलफेयर कमेटी ने नगर निगम के आयुक्त को पत्र देकर अवैध निर्माण को हटाने की इजाजत मांगी। कमेटी ने यह भी बताया कि जब तक इजाजत नहीं मिलती है तब तक अवैध निर्माण वाली जगह को सील कर दिया जाएगा। विश्व हिंदू परिषद और देवभूमि संघर्ष समिति ने बताया कि मुस्लिम समुदाय का फैसला बहुत ही शानदार है, लेकिन जमीन सरकार की है। ऐसे में वह पूरा ढांचा गिराने या फिर राज्य सरकार को कब्जे में लेने की मांग कर सकते हैं।

उनका स्वागत करेंगे

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गुरुवार सुबह मुस्लिम वेलफेयर कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद लतीफ और इमाम जामा मस्जिद संजौली मोहम्मद शहजाद निगम कार्यालय गए। आयुक्त को 1 पत्र सौंपकर उन्होंने मस्जिद में अवैध रूप से बनाई ढाई मंजिल इमारत को गिराने की इजाजत मांगी। कमेटी वहीं एमसी आयुक्त भूपेंद्र कुमार अत्री ने बताया कि मुस्लिम पक्ष की ओर से अनुरोध किया गया है कि मस्जिद का जो हिस्सा अवैध है, उसको सील कर देना चाहिए। यदि एमसी कोर्ट का फैसला भी अवैध निर्माण हटाने के लिए आता है तो हम उनका स्वागत करेंगे।

लड़ाई-झगड़ा नहीं होना चाहिए

आपको बता दें कि मुस्लिम वेलफेयर कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद लतीफ ने बताया कि हिमाचल शांतिप्रिय राज्य है। यहां इस तरह का लड़ाई-झगड़ा नहीं चाहिए। हम चाहते हैं कि ये शांति और भाईचारा लगातार  बना रहे। यहां का माहौल खराब नहीं होना चाहिए  इसको देखते हुए समुदाय ने यह बड़ा फैसला किया है। उन्होंने सभी लोगों से आपसी भाईचारा बनाए रखने की अपील की। संजौली जामा मस्जिद के इमाम मालाना शहजाद बताया कि हम किसी के दबाव में कदम नहीं उठा रहे हैं। हिमाचल प्रदेश  के स्थायी निवासी होने के नाते हमे प्यार से यहां रहना है।

UP News: माफिया अतीक अहमद के रिश्तेदार ने की रंगदारी की मांग! जान से मारने की दी धमकी