India News HP (इंडिया न्यूज़), Shimla Masjid Dispute: हिमाचल प्रदेश के शिमला के संजौली में मस्जिद में अवैध निर्माण को गिराने के लिए मस्जिद कमेटी ने कार्रवाई शुरू की है। सोमवार को मस्जिद की ऊपरी मंजिल की छत तोड़ने का काम शुरू हुआ था, लेकिन मंगलवार को इसे रोक दिया गया था। अब बुधवार को यह कार्य फिर से शुरू कर दिया गया है।

मस्जिद कमेटी ने पहले फंड की कमी का जिक्र किया था, लेकिन कैबिनेट मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने वित्तीय मदद का प्रस्ताव दिया है। उन्होंने कहा कि अगर मस्जिद कमेटी मदद मांगेगी तो वह तैयार हैं, और उन्होंने मुस्लिम समुदाय के ऐतिहासिक निर्णय की सराहना की।

Yunus को मिली कर्मों की सजा? बांग्लादेश में अचानक हुआ बड़ा खेला, जानें मिला कट्टरपंथियों को पालने का क्या अंजाम?

क्या है पूरा मामला?

दरअसल संजौली मस्जिद की तीन ऊपरी मंजिलें अवैध पाई गई थी, और नगर निगम की कोर्ट ने इन्हें गिराने का आदेश दिया है। इस मामले में हाईकोर्ट में भी सुनवाई चल रही है। मस्जिद कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद लतीफ ने जानकारी दी कि छत गिराने का ठेका लक्कड़ बाजार के ठेकेदार को दिया गया है। बता दें कि ये मामला 14 साल से कोर्ट में चल रहा है और अब तक 46 पेशी हो चुकी हैं।

Abhishek Bachchan से पहले Aishwarya Rai कर चुकी थीं शादी, पेड़ के साथ लिए थे सात फेरे?