India News HP (इंडिया न्यूज़), Shimla News: हिमाचल प्रदेश में वोकेशनल टीचरों का विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है। बीते कई दिनों से वोकेशनल टीचर्स अपनी मुख्य मांगों को लेकर विरोध प्रदेरशन कर रहे है। इस विरोध प्रदेश के कारण हिमाचल प्रदेश में 1100 से ज्यादा सरकारी स्कूलों में वोकेशनल शिक्षा की पढ़ाई पूरी तरह से बंद पड़ी है।
ये सभी टीचर प्रदेश के हजारों छात्रों को व्यावसायिक शिक्षा दे रहे थे, लेकिन अब खुद पढ़ाई की जगह सड़कों पर गाड़ी साफ कर रहे है और जूते पॉलिश कर रहे है। इतना ही नहीं चंदा मांगने पर भी मजबूर है।
Rajasthan Politics: कांग्रेस पार्टी ने जारी किया आदेश, नरेश मीणा को पार्टी से किया निलंबित
वोकेशनल टीचर्स का आरोप
वोकेशनल टीचर्स का आरोप है कि उनकी सेवाएं फिलहाल कंपनियों के माध्यम से ली जा रही हैं, जो इन शिक्षकों का शोषण कर रही हैं और मोटा कमीशन ले रही हैं। वे हरियाणा जैसे अन्य राज्यों की तर्ज पर शिक्षा विभाग के अधीन लाए जाने की मांग कर रहे हैं, ताकि उन्हें स्थायी और सम्मानजनक रोजगार मिल सके।
शिक्षकों ने विरोध में किया प्रदर्शन
तीसरे दिन प्रदर्शन के दौरान शिक्षकों ने विरोध को उग्र रूप दिया, जिसमें उन्होंने सड़कों पर जूते पॉलिश की, राहगीरों से चंदा मांगा और गाड़ियों को साफ किया। प्रदर्शन के बावजूद सरकार या शिक्षा विभाग से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई, लेकिन अब उनका एक प्रतिनिधिमंडल शिक्षा मंत्री से मिलने जा रहा है। यदि सरकार या शिक्षा मंत्री उनकी मांगों का लिखित में जवाब नहीं देते, तो उनका विरोध जारी रहेगा, क्योंकि केवल आश्वासन से कोई समाधान नहीं होगा। ऐसे में देखने वाली बात यह है कि आखिर वोकेशनल शिक्षकों की मांग पूरी होती है या फिर नहीं।