India News (इंडिया न्यूज) himachal news:   ऊना जिला मुख्यालय पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष राणा रंजीत सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बीजेपी के विरोध में नारे लगाकर विरोध जताया। यह विरोध भारत रत्न और संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर के खिलाफ गृह मंत्री के दिए गए बयान के चलते जताया गया।

कार्यकर्ताओं ने कहा कि इस विरोध प्रदर्शन के बाद वह डीसी ऊना जतिन लाल से भी मिलेंगे और उन्हें एक ज्ञापन सौंपकर गृह मंत्री के इस्तीफे की मांग उठाई जाएगी।केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर बीजेपी और कांग्रेस सामने सामने आ गई हैं। जहां कांग्रेस शाह के बयान को भारत रत्न बीआर अम्बेडकर का अपमान बता रही है वहीं बीजेपी भी कांग्रेस पर तथ्यहीन राजनीति करने का आरोप लगा रही है।

आपको बता दें, इससे पहले बीजेपी भी ऊना जिला मुख्यालय पर स्थित एम सी पार्क के प्रांगण में कॉंग्रेस के खिलाफ रोष प्रदर्शन कर चुकी है। तीन दिन पहले हुए इस प्रदर्शन में बीजेपी ने आरोप लगाया था कि बीजेपी सरकार ने अंबेडकर जी के नाम पर कई योजनाएं शुरू की हैं और उनके नाम पर एक स्मारक का भी निर्माण किया गया है। कभी कांग्रेस के समय में उनको इतना मान सम्मान नहीं मिला था

हिमाचल में बर्फबारी से निपटने के लिए प्रशासन तैयार, मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा…

हाई स्पीड… चिल्लाता रहा युवक…1किमी घसीटता ले गया ट्रक चालक, आगरा में दर्दनाक घटना