India News (इंडिया न्यूज), Himachal Pradesh Today: हिमाचल प्रदेश की ऊंची चोटियों पर कल बर्फबारी हुई, जिसके चलते प्रदेशवासियों को सुबह से ही सर्द हवाओं का प्रकोप झेलना पड़ रहा है. वहीं, 7 जनवरी से 10 जनवरी तक प्रदेश में मौसम साफ रहेगा। लाहौल स्पीति के अटल टनल और लाहौल घाटी में कल बर्फ की सफेद चादर बिछ गई है। लाहौल स्पीति जिले के ऊंचे इलाकों में भारी बर्फबारी देखने को मिली है।

बर्फबारी में फंसे लोगों को किया रेस्क्यू

वहीं, शिमला के कुफरी, फागू और नारकंडा में कल बर्फबारी हुई. ऐसे में प्रशासन ने बर्फबारी में फंसे लोगों को रेस्क्यू किया। मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, आज यानी 7 जनवरी को चंबा, कांगड़ा, किचौर, कुल्लू और लाहौल स्पीति जिले की ऊंची चोटियों पर हल्की बर्फबारी हो सकती है। अन्य इलाकों में मौसम साफ रहेगा।

Weather Update : दिल्ली में बारिश ने बढ़ाई ठिठुरन, अगले 2 दिनों के लिए शीतलहर और कोहरे का अलर्ट |

बारिश और बर्फबारी से पहले पहाड़ों के तापमान में भारी उछाल दर्ज किया गया है. शिमला का अधिकतम तापमान 23 डिग्री पहुंच गया है, जो सामान्य से 11.4 डिग्री ज्यादा है. पिछले शनिवार को तापमान 23.1 डिग्री रहा। यह जनवरी का अब तक का रिकॉर्ड तापमान है। इससे पहले शिमला का रिकॉर्ड तापमान 30 जनवरी 2006 को 21.4 डिग्री रहा था।

कितना है अधिक तापमान?

लाहौल स्पीति के केलांग का तापमान भी सामान्य के मुकाबले 10.1 डिग्री बढ़ा है। केलांग का अधिकतम तापमान 6.1 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है। आमतौर पर जनवरी में केलांग का तापमान माइनस में रहता है। सुंदरनगर का अधिकतम तापमान भी 25.2 डिग्री पहुंच गया है, जो सामान्य से 7.6 डिग्री अधिक है। प्रदेश के औसत अधिकतम तापमान में सामान्य से 5.5 डिग्री अधिक की बढ़ोतरी हुई है। कुल्लू के भुंतर का अधिकतम तापमान भी 6.3 डिग्री बढ़कर 22 डिग्री पहुंच गया है। ऐसे में अगर आज बारिश या बर्फबारी होती है तो तापमान में गिरावट आएगी।

Delhi Assembly Election 2025 Date:दिल्ली में चुनाव की तारीख का ऐलान आज, 2 बजे EC की प्रेस कॉन्फ्रेंस