India News HP (इंडिया न्यूज) Solan Ragging: सोलन के कंडाघाट स्थित एक निजी विश्वविद्यालय से रैगिंग का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां रैगिंग के दौरान जब एक छात्र ने शराब पीने से मना किया तो सीनियर छात्रों ने उसे बेल्ट से पीटा। इस घटना का वीडियो सामने आया है, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए अब तक पांच आरोपी छात्रों को गिरफ्तार कर लिया है।
Bihar Ration Card: बिहार में 16 लाख 37 हजार राशन कार्ड कैंसिल, इस वजह से हुआ एक्शन
शराब न पीने पर यूनिवर्सिटी के सीनियर्स ने की रैगिंग
जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक पीड़ित छात्र ने कंडाघाट थाने में रैगिंग की शिकायत की थी। पीड़ित ने अपनी शिकायत में बताया था कि फाइनल ईयर के कुछ छात्र उसे काफी समय से परेशान कर रहे थे। दो दिन पहले वे उसे जबरन एक कमरे में ले गए, जहां उसकी रैगिंग की गई और मारपीट की गई। इतना ही नहीं, उन्होंने उसे पीटा और शराब पीने के लिए मजबूर किया। जब छात्र ने शराब पीने से मना किया तो उन्होंने लात-घूंसों और बेल्ट से उसकी पिटाई कर दी।
मामले में पुलिस का बयान
इस मामले में सोलन के एसपी गौरव सिंह ने बताया कि रैगिंग की शिकायत मिली है। एसपी ने बताया कि पीड़ित छात्र की शिकायत पर बंधक बनाने के आरोप में भारतीय दंड संहिता (बीएनएस) की धारा 115 (2) और एंटी रैगिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि फिलहाल इस मामले में 5 छात्रों को गिरफ्तार किया गया है।