India News (इंडिया न्यूज) Himachal News: बस्सी-अवाहदेवी सड़क पर चंबोह के पास पुल का निर्माण कार्य एक माह के भीतर पूरा हो जाएगा। निर्माण कार्य पर करीब दो करोड़ एक लाख रुपये खर्च किए जा रहे हैं।

15 गांवों के लोगों को लाभ…

जानकारी के मुताबिक बता दें कि  पुल के निर्माण से करीब 15 गांवों के लोगों को लाभ मिलेगा। पुल का निर्माण कार्य दिसंबर 2020 में शुरू हुआ था। निर्माण कार्य धीमी गति से चल रहा था। लोग लंबे समय से इस पुल का निर्माण कार्य पूरा होने का इंतजार कर रहे थे। पुल की सुविधा न होने से चंबोह, चोहाग, भूद्रन, जोह, बजड़ोह, गडोला, बधानी, निहार, दलालड़, जिजवी सहित अन्य गांवों के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था।

एक माह के भीतर यह सुविधा

बरसात के मौसम में पुल न होने से गांवों के लोग उपमंडल भोरंज से कट जाते थे। पुल तैयार होने से ग्रामीणों को बरसात के मौसम में राहत मिलेगी। वहीं, लोक निर्माण विभाग का अनुमान है कि एक माह के भीतर यह कार्य पूरा कर लिया जाएगा। ग्रामीणों को एक माह के भीतर यह सुविधा मिल जाएगी।

70 साल के एक्टर टीकू तलसानिया को आया हार्ट अटैक, क्रिटिकल कंडीशन में हुए अस्पताल में भर्ती, जानें अब कैसी है हालत?