India News (इंडिया न्यूज), Himachal News:-धर्मशाला के तपोवन में चल रहे विधानसभा शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन सदन में जाने से पहले विपक्ष ने रोजगार के मुद्दे को लेकर सरकार के ख़िलाफ़ धरना प्रदर्शन किया और नारेबाजी करते हुए विधानसभा पहुँचे उन्होंने गेस्ट टीचर पॉलिसी , आउटसोर्स नौकरियां बहाल करना और पाँच लाख नौकरियां देने के वादों पर सरकार को घेरा।

बेरोजगारी के मुद्दे को सदन में भी जोर शोर..

नेता प्रतिपक्ष ने कहा की सरकार के कुछ करीबी लोगों के आलवा किसी को नौकरी नहीं मिली है मुख्यमंत्री जो आंकड़े पेश के रहे हैं वो सारे आंकड़े झूठे हैं और कांग्रेस भाजपा कार्यकाल में किए गए कार्यों का श्रेय लेने की कोशिश के रही है । उन्होंने कहा कि आज बेरोजगारी के मुद्दे को सदन में भी जोरशोर से उठाया जाएगा ।

एक साल की तनख्वाह भी रोक..

उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकाल के दौरान किसी भी आउटसोर्स कर्मचारी को नोकरी से नही निकल गया था उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अपने कार्यकाल के दौरान आउटसोर्स पर लगे कर्मचारियों को नोकरी से तो निकाला ही साथ ही आउटसोर्स पर लगे कर्मचारियों की एक साल की तनख्वाह भी रोक दी है जिससे आउटसोर्स पर लगे कर्मचारियों को अपने परिवार का पालन पोषण करने में भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

Delhi Assembly Election 2025: केजरीवाल के नक्शेकदम पर AAP नेता! चुनाव से पहले होगी दिल्ली की सफाई, मंत्री ने दिए कड़े निर्देश

Meerut News: पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा में बड़ा हादसा, कई महिलाएं गिरीं, चीख पुकार मची, 4 घायल