India News (इंडिया न्यूज),Himachal News:  हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में आने वाले मणिकरन घाट के मलाणा में पैर फिसलने से एक युवक की मौत हो गई है.  जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है की साहिल नाम का एक 21 वर्षीय हरियाणा के रोहतक से अपने भाई के साथ यहां घूमने आया था.

अचानक युवक का पैर फिसल..

घाटी में घूमने के दौरान अचानक युवक का पैर फिसल गया, जिसके चलते वह खाई में जा गिरा और उसकी मौत हो गई. वहीं कुल्लू के एएसपी ने पूरी घटना की जानकारी देते हुए कहा है कि हमें युवक के गिरने की सूचना मिली थी , जिसके बाद हमने स्थानीय रेस्क्यू टीम के साथ मिलकर शव को बाहर निकाल लिया है. उन्होंने आगे कहा की युवक की पहचान हरियाणा के रोहतक के साहिल नाम के युवक के रूप में हुई है,जो कि अपने भाई के साथ घूमने आया था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए हॉस्पिटल भेज दिया है, जहां से मृतक के परिवार को युवक का शव सौंप दिया जायेगा

पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप..

Asp कुल्लू संजीव चौहान ने कहा कि पिछले कल पुलिस को सूचना मिली थी कि मलाना गांव में घूमने आए पर्यटक की अचानक पैर फिसलने से गहरी खाई में गिरा है उन्होंने कहा उसके बाद पुलिस ने स्थानीय लोकल रेस्क्यू दल की मदद से शव को खाई से निकाला उन्होंने कहा की मृत्यु की पहचान 21 वर्ष से साहिल हरियाणा रोहतक निवासी के रूप में हुई है पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू पहुंचा दिया है और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा

महाकुंभ को लोकर बड़ा एलान, कलाई में कलावा और माथे पर टीका नहीं लगाया को नहीं मिलेगी एंट्री, उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई