India News(इंडिया न्यूज) Shimla News: शिमला के अंतर्गत रामपुर उपमंडल में भद्राश के समीप मच्छड़ा खड्ड में सोमवार रात करीब सात बजे एक कार 200 मीटर नीचे गिर गई। इस हादसे में ननखड़ी के बजेटली गांव के दंपती समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया।
हादसे में 3 की मौत
रामपुर थाना पुलिस की जानकारी के अनुसार सोमवार रात करीब सात बजे कार एचपी 06बी 5069 भद्राश के समीप मच्छड़ा खड्ड में गिर गई। हादसे के वक्त कार में चार लोग सवार थे। ये सभी ननखड़ी से बजेटली गांव जा रहे थे। कार को मिंटू चौहान पुत्र यशपाल निवासी बजेटली गांव सूरड़ तहसील ननखड़ी जिला शिमला चला रहा था। इस हादसे में कार चालक 27 वर्षीय मिंटू चौहान, मिंटू चौहान की पत्नी शीतल चौहान, 24 वर्षीय आलोक शर्मा पुत्र राम कुमार निवासी बजेटली गांव की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि हादसे में 23 वर्षीय अरुण चौहान निवासी बजेटली घायल हो गया। उनका रामपुर के खनेरी अस्पताल में उपचार चल रहा है।
हादसे की जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रात करीब आठ बजे शवों को बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला। पुलिस ने तीनों मृतकों का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिए हैं। डीएसपी रामपुर नरेश शर्मा ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि एक व्यक्ति घायल है, जिसका खनेरी अस्पताल में उपचार चल रहा है। तीनों मृतकों के शव खनेरी अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए गए हैं। पुलिस हादसे की जांच में जुटी हुई है।
थप्पड़ कांड से नराज गुलाबी गैंग ने सड़कों पर लगाया नारीशक्ति का नारा, जानें क्या है पूरा मामला
Bulldozer Action: संभल हिंसा के 10 दिन बाद चला बुलडोजर,अवैध बनी दुकानों पर कार्रवाई की