India News (इंडिया न्यूज), Vehicle Tax: हिमाचल के बरमाणा स्थित एसीसी सीमेंट प्लांट से सीमेंट की ढुलाई करने वाले ट्रक ऑपरेटरों के लिए एक खुशखबरी आई है। अब, पंजाब में सीमेंट ढुलाई करने वाले ट्रकों को एक किलोमीटर का अतिरिक्त मालभाड़ा मिलेगा। उदाहरण के तौर पर, पहले बरमाणा से किरतपुर तक 56 किलोमीटर का मालभाड़ा मिलता था, अब यह बढ़कर 57 किलोमीटर हो जाएगा। इससे ट्रक ऑपरेटरों को थोड़ी राहत मिलेगी, क्योंकि उन्हें अब अधिक किराया मिलेगा।

Road Accident: तेज रफ्तार स्कॉर्पियो हुई सड़क हादसे की शिकार, एक की मौत, आठ की हालत गंभीर

पंजाब की ओर जाने वाले ट्रकों पर लागू

इसके अलावा, कांगड़ा की ओर सीमेंट लेकर जाने वाले ट्रक ऑपरेटरों को भी राहत दी गई है। अब इन ट्रक ऑपरेटरों को मालभाड़े के अलावा किरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर बलोह टोल प्लाजा पर लगने वाला टैक्स भी अलग से मिलेगा। यह टैक्स पहले सिर्फ पंजाब की ओर जाने वाले ट्रकों को देना पड़ता था, लेकिन अब कांगड़ा जाने वाले ट्रक ऑपरेटरों को भी यह टैक्स मिलेगा। यह टैक्स 190 रुपये से 295 रुपये तक हो सकता है।

बीडीटीएस और कंपनी प्रबंधन के बीच हुई थी बैठक

बिलासपुर ट्रक ऑपरेटर सहकारी सभा (बीडीटीएस) और कंपनी प्रबंधन के बीच एक बैठक हुई थी। इस बैठक में बीडीटीएस के पदाधिकारियों ने पंजाब जाने वाले ट्रकों के लिए अतिरिक्त एक किलोमीटर मालभाड़ा देने की मांग की थी, जिसे स्वीकार कर लिया गया। बरमाणा सीमेंट प्लांट से रोजाना लगभग 500 ट्रक पंजाब की विभिन्न जगहों जैसे कि किरतपुर साहिब, लुधियाना, होशियारपुर आदि के लिए सीमेंट और क्लींकर की ढुलाई करते हैं। इसके अलावा, कांगड़ा की ओर 20 से 40 ट्रक सीमेंट लेकर जाते हैं। इस फैसले से ट्रक ऑपरेटरों को निश्चित ही लाभ होगा।

Signal Free: इंदौर यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी, सिग्नल फ्री बनेगा शहर