India News HP (इंडिया न्यूज़), Weather Update:  हिमाचल प्रदेश में सुबह, शाम और रात के समय पारे में गिरावट आने से ठंड बढ़ गई है। जनजातीय क्षेत्रों में लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ रहा है। जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति में पारा जमाव बिंदु के करीब पहुंच गया है और यहां के प्राकृतिक जल स्रोतों और झरनों का पानी जमने लगा है।

मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक

मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, गुरुवार को राज्य के औसत न्यूनतम तापमान में 0.3 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। लाहौल-स्पीति जिले का मुख्यालय केलांग सबसे ठंडा स्थल है, जहां न्यूनतम तापमान 1.7 डिग्री सेल्सियस रहा।

Ratan Tata Death: राजस्थान ने अपना दोस्त खो दिया; रतन टाटा के निधन पर बोलीं वसुंधरा राजे

16 अक्टूबर तक नहीं होगी बारिश-बर्फबारी

मौसम विभाग के अनुसार एक सप्ताह तक प्रदेश में मौसम साफ रहेगा। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक प्रदीप श्रीवास्तव ने बताया कि 16 अक्तूबर तक प्रदेश में बारिश या बर्फबारी की संभावना नहीं है। इस दौरान अधिकतम तापमान में तो मामूली परिवर्तन नहीं हुआ, लेकिन न्यूनतम तापमान में गिरावट आने से रातों में ठंड का असर देखने को मिला।

Gaya News: डायरिया की चपेट में आकर 3 की मौत! मेडिकल टीम तैनात, 50 की हालत गंभीर

अन्य शहरों का क्या हाल

अन्य शहरों की बात करें तो पर्यटन नगरी मनाली में न्यूनतम तापमान 9.9 डिग्री, डलौजी में 14.8 डिग्री, भरमौर में 10.5 डिग्री, सराहन में 11.5 डिग्री, भुंतर में 11.2 डिग्री, धर्मशाला में 16 डिग्री, ऊना में 15.5 डिग्री, नाहन में 17.7 डिग्री , मंडी में 15.1 डिग्री, बिलासपुर में 15.7 डिग्री, झील में 13 डिग्री, जुब्बड़हट्टी में 16.8 डिग्री, सियोबाग में 12 डिग्री, धौलाकुआं में 20 डिग्री, बारथिंन में 15 डिग्री, कसौली में 16.3 डिग्री, ईंटा साहिब में 23 डिग्री, सराहन में 11.5 डिग्री डिग्री, देहरा गोपीपुर में 17 डिग्री, मशोबरा में 13.5 डिग्री, नीरी में 17.8 डिग्री और सैन्ज में 12.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

लखनऊ-अयोध्या हाइवे पर तीन मंजिला बिल्डिंग में भीषण आग, मची अफरातफरी