India News (इंडिया न्यूज), Himachal news : बॉलीवुड अभिनेत्री यामी गौतम ने हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले स्थित प्रसिद्ध ज्वालाजी मंदिर में मां ज्वाला देवी की पवित्र ज्योतियों के दर्शन किए। उनके साथ उनका बेटा व पति फिल्म निर्देशक आदित्य धर भी मौजूद थे। इस धार्मिक यात्रा में यामी ने विधिवत पूजा-अर्चना की और मां का आशीर्वाद लिया। मंदिर में उनकी पूजा मुख्य पुजारी प्रवीण कुमार शास्त्री ने करवाई। पूजा के दौरान मंदिर न्यास सदस्य कपिल शर्मा भी उपस्थित रहे।

बचपन से है मां ज्वाला देवी में गहरी श्रद्धा

हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में जन्मी यामी गौतम का मां ज्वाला देवी मंदिर से विशेष लगाव है। उन्होंने बताया कि यह मंदिर उनके बचपन की स्मृतियों से जुड़ा हुआ है। यामी पहले भी कई बार इस पवित्र स्थल के दर्शन के लिए आ चुकी हैं। दर्शन के बाद यामी ने अपने कुछ रिश्तेदारों से भी मुलाकात की और स्थानीय लोगों से बातचीत की। उनकी सादगी और स्वाभाविक व्यवहार ने वहां मौजूद सभी लोगों का दिल जीत लिया। यामी ने अपनी इस धार्मिक यात्रा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कीं, जिसमें वह पारंपरिक परिधान में नजर आईं।

सूरजकुंड मेले में आने वाले पर्यटकों को इस बार मिलेगी ये खास सुविधा, यहां लें पूरी जानकारी

नई दिल्ली विधानसभा सीट क्या है सत्ता की गारंटी, बीते 32 सालों में जिस पार्टी ने नई दिल्ली सीट फतह किया, उसी की बनी सरकार