India news Mohan Bhagwat in Kashi: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख ने कहा है आने वाले समय में सनातन धर्म और भारत का है। भागवत ने कहा कि  उत्तर भारत में वैदिक ज्ञान कमजोर हुआ है। उन्होंने यह बात रविवार को काशी में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही।दरअसल भागवन इन दिनों अपने वनारसी दौरे पर हैं, और कई संतों से संम्पर्क कर आशिर्वाद ले रहे हैं एवं मुलाकात कर रहे हैं। एक धार्मिक कार्यक्रम में उन्होंने कहा, वेद ज्ञान का भंडार है। इसमे सब कुछ शामिल है। उत्तर भारत में लागातार हमले होते रहे है, जिसके कारण वैदिक ज्ञान को नुकसान उठाना पड़ा रहा है वैदिक परंपरा को विस्तार करने की बहुत जरूरत है।

काशी के संतों का दर्शन पाकर धन्य हो गया- भागवत

अग्रिहोत्र परंपरा के अनुयायियों के काम की तारीफ करते हुए भागवत ने कहा आपकी सुरक्षा के लिए सभी हिन्दू समाज है। उन्होंने यह बात अग्रिहोत्र समाज के संतों के द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में कहा।भागवत ने कहा काशी के संत भारतीय संस्कृति के रक्षा के लिए अच्छा काम कर रहे हैं। मैं काशी के संतों का दर्शन पाकर धन्य हो गया हूं। आरएसएस प्रमुख दो दीन के वाराणसी दौरे पर हैं। सोमवार को काशी के संघ कर्यालय में उनका एक कार्यक्रम रखा गयी हैं।जिसमे काशी क्षेत्र के सभी स्वयंसेवक भाग लेंगे।