इंडिया न्यूज, USA, The girl had failed in graduation. After which he pretended to kidnap: जब किसी छात्र का रिजल्ट खराब जाता है या फिर कोई छात्र फेल हो जाता है। तो ऐसे में सबसे ज्यादा उसे इस बात का डर रहता है कि उसके माता-पिता उससे नाराज होंगे या फिर लोगों की शर्मिंदगी के कारण वह कई तरह के बहाने बनाता है और झूठ भी बोलता है। ऐसा ही एक मामला सामने आया जिसमें अमेरिका के पेंसिलवेनिया में रहने वाली एक लड़की जिसने परिवार को ऐसा उल्लू बनाया कि सब हैरान रह गए।
दरअसल इस लड़की का नाम क्लोए स्टीन है। इसने किडनैपिंग का नाटक रचकर माता- पिता के साथ पुलिस को भी परेशान कर दिया। उसके इस साजिश के बारे में 2 मई को पता चला जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने किया कई डॉलर खर्च
डेली स्टार के खबर के मुताबिक यह लड़की ग्रैजुएशन में फेल हो गई थी। जिसके बाद शर्मिंदगी से बचने के लिए उसने किडनैपिंग का नाटक किया। उसने 1 मई को रात साढ़े दस बजे फोन करके बताया कि उसके पीछे कोई पुलिस अफसर पड़ा हुआ है। क्लोए की गाड़ी मिली लेकिन खुद लड़की गायब थी। ऐसे में उसे लापता घोषित करके उसे ढुढा जाने लगा। जिसमें पुलिस ने कई हजार डॉलर खर्च भी खर्च की और हेलिकॉप्टर का भी सहारा लिया फिर जा के वह लड़की अपने दोस्त के घर मिली जिसके बाद इस मामले का खुलासा हुआ।
ये भी पढ़े- ChatGPT का दुरुपयोग करने पर चीन में एक व्यक्ति गिरफ्तार, जानें पूरा मामला