India News (इंडिया न्यूज),Chhattisgarh:छत्तीसगढ़ के बीजापुर के जंगलों में गुरुवार सुबह से सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है। शाम तक सुरक्षाबलों ने इस मुठभेड़ में 12 नक्सलियों को मार गिराया है। स्थानीय पुलिस ने यह जानकारी दी है। बीजापुर और तेलंगाना की सीमा से लगे तीन जिलों में सुरक्षाबलों की ओर से बड़ा ऑपरेशन चलाया जा रहा है।सुबह से ही नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच रुक-रुक कर फायरिंग हो रही है। बीजापुर में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन चलाया है।तेलंगाना की सीमा पर स्थित कई गांवों में नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने यह जानकारी दी है। मुठभेड़ वाली जगह से पुलिस को एसएलआर समेत कई हाईटेक हथियार भी मिले हैं. बताया जा रहा है कि मुठभेड़ अभी भी जारी है।

इस ऑपरेशन में डीआरजी बीजापुर, डीआरजी सुकमा, डीआरजी दंतेवाड़ा, कोबरा 204, 205, 206, 208, 210 और सीआरपीएफ 229 बटालियन शामिल हैं। इन सभी बटालियन के जवान नक्सलियों के खिलाफ बड़े ऑपरेशन को अंजाम दे रहे हैं. पुलिस के मुताबिक, बीजापुर के मरुधबाका और पुजारी कांकेर इलाके में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। सुरक्षा एजेंसियों को गुप्त सूचना मिली थी कि इस इलाके में नक्सली छिपे हुए हैं। सूचना मिलने के बाद जवानों की टुकड़ियों ने सर्च ऑपरेशन चलाया। सर्च ऑपरेशन के दौरान नक्सली भागने लगे और जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी। जवानों ने भी जवाबी फायरिंग की। रुक-रुक कर हो रही मुठभेड़ में अब तक 12 नक्सली मारे जा चुके हैं।

8 जवान हुए थे शहीद

छत्तीसगढ़ के बीजापुर के जंगली इलाके कुटरू में नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के वाहन को निशाना बनाया था। नक्सलियों ने जवानों के वाहन को IED ब्लास्ट के जरिए उड़ा दिया। इस दर्दनाक हादसे में 8 जवान शहीद हो गए। वहीं, 1 ड्राइवर की भी मौत हो गई। ये सभी जवान अबूझमाड़ इलाके में नक्सल विरोधी अभियान चलाकर लौट रहे थे। उसी समय उन पर हमला किया गया और जवानों के वाहन को उड़ा दिया गया।

कौन हैं काशी के पंडित अमित भट्टाचार्य? जिन्होंने ठुकराया ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह का न्योता

कौन हैं काशी के पंडित अमित भट्टाचार्य? जिन्होंने ठुकराया ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह का न्योता