India News (इंडिया न्यूज), Appu Ghar: ED ने 1500 निवेशकों से धोखाधड़ी मामले में अप्पू घर की 120 करोड़ की संपत्ति अटैच की है और ये कारवाई एजेंसी ने गुरूग्राम में दर्ज मामले के आधार पर की है।अटैच की गयी संपत्ति गुरुग्राम के सेक्टर 29 और 52A सेक्टर में मौजूद है।

ED ने अप्पू घर चलाने वाली कंपनी M/s IRAL( International Recreation and Amusement Ltd) और इसके डायरेक्टर राकेश बब्बर, ग्यान विजेश्वर, रॉबिन विजेश्वर और दूसरे आरोपियों के खिलाफ मनी लॉड्रिग का मामला भी दर्ज किया था। ये मामला गुरुग्राम में इन आरोपियों के खिलाफ, दर्ज धोखाधड़ी के कई मामलों के आधार पर किया गया था। इन सब पर आरोप है कि इन्होनें 1500 निवेशकों से 400 करोड़ की धोखाधड़ी की है। निवेशकों को कहा गया था कि कंपनी के सेक्टर 29 और 52A में चल रहे प्रोजेक्ट में  उनको दुकानें और स्पेस दिये जायेगे, लेकिन आरोप है कि पैसा लेने के बाद भी कंपनी और इसके डायरेक्टर ने ना तो दुकाने दी और ना ही पैसे लौटाये। इसके अलावा हर महीने  निवेश के बदले जो पैसे दिये जाने थे वो भी नहीं दिये गये।

चाचा की हवस ने तबाह कर डाली भतीजी की दुनिया…बचपन हुआ बर्बाद… फिर मां ने किया कुछ ऐसा…

एजेंसी की जांच में पता चला कि कंपनी ने अपने प्रोजेक्ट को तो पुरा किया ही नहीं बल्कि निवेशको से जो पैसे लिये गये थे, उन्हें दूसरी कंपनियों में ट्रांसफर कर अपने फायदे के लिये इस्तेमाल किया। इसके अलावा कंपनी और डायरेक्टर ने पिछली तारीखों में कंपनियों के साथ अपनी डील को दिखाकर धोखा देने की भी कोशिश की ताकी कानूनी कारवाई से बचा जा सके। आपको बता दे,एजेंसी ने इसी मामले में कारवाई करते हुये 28 मई 2024 को 291.31 करोड़ की संपति अटैच की थी। यानी अब अटैच की गयी 120.98 करोड़ की संपत्ति को मिला कर एजेंसी अब तक 412.29 करोड़ की संपत्ति अटैच कर चुकी है।

Nitish Government: क्या आप भी घर की छत पर करते हैं फल-फूल और सब्जी की खेती? तो पा सकते हैं नीतीश सरकार से सब्सिडी