India News (इंडिया न्यूज),UP:उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में दूसरे समुदाय के चार युवकों ने 14 साल की लड़की को अगवा कर लिया। फिर दो महीने तक उसके साथ गैंगरेप करते रहे। इतना ही नहीं लड़की के हाथ पर बने ‘ओम’ के टैटू को तेजाब से जला दिया। लड़की ने जब कुछ खाने को मांगा तो उसे जबरन मांस खिला दिया। पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बाकी की तलाश अभी जारी है। मामला भगतपुर थाना क्षेत्र का है।

इस तरह लड़की का किया अपहरण

पीड़िता की मौसी पीड़िता की मौसी ने एफआईआर में बताया- मेरी भाभी की 14 साल की बेटी 2 जनवरी 2025 को दर्जी से कपड़े सिलवाने बाजार जा रही थी। रास्ते में गांव के ही रहने वाले सलमान, जुबैर, राशिद और आरिफ ने उसे जबरन कार में खींच लिया और बैठा लिया। फिर उसे नशीला पदार्थ सुंघाकर बेहोश कर दिया। होश आने पर लड़की एक कमरे में थी। उसके सारे कपड़े उतरे हुए थे। आरोपियों ने उसके साथ गैंगरेप किया था।

ॐ के चिह्न को भी तेजाब डालकर मिटाया

मौसी ने बताया, लड़की के लापता होने के बाद उसकी काफी तलाश की गई। लेकिन कुछ पता नहीं चला। 3 जनवरी को पुलिस में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद 2 मार्च को आरोपी उसे भगतपुर में छोड़ गए। पीड़िता ने बताया कि सलमान और उसके दोस्तों ने लड़की का यौन शोषण करना शुरू कर दिया। जब वह होश में आती तो खाना मांगती। फिर उसे खाने के लिए मीट (बीफ) देते। जब वह मना करती तो उसे जबरदस्ती मीट खिलाते और उसके साथ दुष्कर्म करते। सलमान ने उसके हाथ पर बने ॐ के चिह्न को भी तेजाब डालकर मिटा दिया।

चेहरे पर तेजाब डालने की कोशिश

इतना ही नहीं, उन्होंने उसके चेहरे पर तेजाब डालने की भी धमकी दी। पिछले दो महीने से यौन शोषण करने के बाद सलमान ने पीड़िता को भोजपुर में छोड़ दिया। उसने यह भी धमकी दी कि अगर उसने घर पर किसी को कुछ बताया तो उसे और उसकी मौसी को उठा लिया जाएगा।

मामले पर क्या बोले एसपी ग्रामीण कुंवर

आकाश सिंह ने बताया कि हमें 3 मार्च को शिकायत मिली थी। हमने मुख्य आरोपी सलमान को गिरफ्तार कर लिया है। बाकी तीन आरोपियों की तलाश अभी जारी है। लड़की का मेडिकल कराया गया है। दोष सिद्ध होने पर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Pakistan ने अपनी ही आस्तीन में पाला सांप, नागरिकों की ले रहा है बलि, पाक बना दुनिया में आतंकवाद का दूसरा सबसे बड़ा गढ़

Trump के अल्टीमेटम के बाद बौखलाया हमास, Netanyahu का नाम लेकर दे दी बड़ी चेतावनी, सुन सकते में आ गई पूरी दुनिया

UPSC CAPF Recruitment 2025: यूपीएससी असिस्टेंट कमांडेंट के लिए शुरू हुई आवेदन भर्ती 2025, जानें सही हाइट, एज लिमिट की सारी डिटेल्स