इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
15 Days Of War In Ukraine: यूक्रेन के दो परमाणु प्लांट्स चेर्नोबिल और जेपोरिजीया में हालात नाजुक बन गए हैं। क्योंकि इन दोनों प्लांट्स पर रूस की सेना ने कब्जा कर लिया। वहीं रूस और यूक्रेन में 15 दिन से जारी युद्ध के बीच आज चेर्नोबिल न्यूक्लियर पावर प्लांट में बिजली चली गई हैं। संयुक्त राष्ट्र से जुड़ी इंटरनेशनल एटोमिक एनर्जी एजेंसी (आईएईए) का कहना है कि सुरक्षा पर इसका कोई गंभीर असर नहीं है।

आईएइए ने बताया था कि यूरोप के सबसे बड़े न्यूक्लियर पावर प्लांट जेपोरीजिया से भी डेटा ट्रांसमिशन गायब हो गया था। जेपोरीजिया प्लांट पर रूसी सेना ने चार मार्च को कब्जा कर लिया था। वहीं, चेर्नोबिल में जंग के पहले ही दिन रूसी सेना का कब्जा हो गया था। बीते कल को यूक्रेन के एनर्जी आपरेटर यूक्रेनएर्गो ने फेसबुक पर बताया था कि चेर्नोबिल में पूरी तरह से पावर ग्रिड डिसकनेक्ट हो गई थी। आईएइए ने इसे सुरक्षा के मामले में बड़ी चूक बताया था, हालांकि ये भी कहा कि इससे सुरक्षा पर गंभीर प्रभाव नहीं पड़ा है। 15 Days Of War In Ukraine 

Also Read : Inflation Rising Due To Ukraine Russia War : रूस यूक्रेन युद्ध का असर आम जनता की जेब पर, जानिए कैसे?

बीते मंगलवार को यूक्रेनएर्गो ने चेर्नोबिल प्लांट में रूसी सेना की निगरानी में काम कर रहे स्टाफ को लेकर चिंता भी जताई थी। उसका कहना था कि चेर्नोबिल में स्टाफ की स्थिति बिगड़ती जा रही है। 1986 जैसा हादसा दोबारा न हो, इसके लिए यहां दो हजार से ज्यादा कर्मचारी अभी भी काम कर रहे हैं।

सूमी से भारतीय स्टूडेंट्स का अंतिम जत्था पोलैंड पहुंचा (15 Days Of War In Ukraine )

बताया जाता रहा है कि यूक्रेन से अगले दौर की वार्ता में और अधिक महत्वपूर्ण प्रगति की उम्मीद है। विदेशमंत्री सर्गेई लावरोव तुर्की में हैं, जहां वह यूक्रेन के विदेशमंत्री दिमित्रो कुलेबा के साथ बातचीत करेंगे।

READ ALSO: 15th Day Of Russia Ukraine War : अमेरिका का दावा, यूक्रेन पर कैमिकल अटैक कर सकता है रूस

वहीं आज यूक्रेन के सूमी से 600 भारतीय विद्यार्थियों के अंतिम जत्थे को सुरक्षित निकालकर पोलैंड भेज दिया गया। इन्हें वहां से भारत लाया जाएगा। सूमी में रूसी सेना भारी गोलाबारी कर रही हैं। भारत के आग्रह पर इन्हें सुरक्षित गलियारा देकर निकाला गया। 15 Days Of War In Ukraine

READ ALSO: Humanity During Russia Ukraine War : सरहदों की बेड़ियां भूल यूक्रेन में मसीहा बनी भारत सरकार व पाकिस्तान का आजम

READ ALSO: Zelensky Big Announcement यूक्रेन अब NATO की सदस्यता नहीं लेगा

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube