India News (इंडिया न्यूज़),Building collapse in Barabanki,उत्तर प्रदेश: बाराबंकी में एक इमारत गिर गई। बचाव अभियान जारी है। बता दें इमारत आज सुबह लगभग 3 बजे ढह गई थी। मिली जानकारी के अनुसार इस घटना में 2 लोगों की जान चली गई है। वहीं 12 लोगों को निकालकर अस्पताल भेजा गया। 3 लोगों की अभी भी मलबे में फंसे होने की आशंका जताई जा रही है।
बचाव अभियान जारी
बाराबंकी के एसपी दिनेश कुमार सिंह ने जानकारी दी उन्हेंने कहा,”बाराबंकी के फ़तेहपुर नगर पंचायत में एक तीन मंजिला इमारत सुबह 3 बजे गिर गई। पुलिस और प्रशासन को सूचना मिलते ही तुरंत प्रयास किए गए। हमने 12 लोगों को निकालकर अस्पताल भेजा। जिनमें से 2 लोगों की मौत हो गई है। हमें सूचना मिली कि 3 लोग मलबे में फंसे हैं, जिसको निकालने के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ को बुलाया गया…बचाव अभियान जारी है।”
SDRF, NDRF की टीम मौके पर मौजूद
बाराबंकी में 3 मंजिला इमारत गिरने की घटना पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, “बाराबंकी की घटना को सरकार ने गंभीरता से लिया है। SDRF, NDRF की टीम मौके पर मौजूद है। बचाव कार्य जारी है। हमारी जिम्मेदारी है कि हम फंसे हुए लोगों को सुरक्षित निकालें और घायलों को सही इलाज दिलाएं।”
ये भी पढ़ें –
- उदयनिधि स्टालिन के सनातन धर्म वाले बयान से क्या बीखर जाएगी INDIA गठबंधन?
- Uttarakhand Politics : भाजपा अध्यक्ष ने चुनाव पर्यवेक्षक को बदलने की मांग की, बोले – “चुनाव पर्यवेक्षक कांग्रेस को…