उत्तर प्रदेश के महोबा में कच्चा मकान ढह जाने की वजह से मां और बेटी मलबे में दब गए। बच्ची की हुई मौत महिला अस्पताल में भर्ती।
यूपी के महोबा में बारिश के कारण एक कच्चा मकान गिर जाने से मां-बेटी मलबे में दब गए. आस पास के लोगो ने चीख पुकार सुन कर मौके पर पहुंचे जहां आधे घंटे तक मेहनत करने के बाद मां-बेटी को मलबे से बाहर निकाल लिया गया। लेकिन जब तक मलबे में दबकर सात साल की बेटी की मौत हो गई थी और मां को घायल अवस्था में थी।
प्राकृतिक आपदा से मौत पर मिलता है मुआवजा।
पुलिस ने मासूम के शव को कब्जे में ले लिया और पंचनामा भर पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है। बच्ची की मौत हो जाने से उसके परिवार में कोहराम मचा है। कानूनगो सूर्य प्रकाश पाल ने बताया कि बारिश के कारण कच्चा मकान जर्जर हो चुका था जिससे यह हादसा हुआ है। इस दैवीय आपदा के लिए शासन द्वारा मृतक परिवार को चार लाख रुपए दिए जाने का प्रावधान है जिसके लिए आगे की कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़े-Jharkhand Heavy Rain:झारखंड में भारी बारिश का कोहराम, हुई चार की मौत।