कोलकाता।2nd ODI INDvSL:  आज कोलकाता में भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा एकदिवसीय मुकाबला खेला जाना है। दोनों टीमों ने गुवाहाटी में खेले गए पिछले मुकाबले में काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया। भले ही श्रीलंका यह मुकाबला जीत नहीं पाई लेकिन उनकी टीम 300 रनों के आंकड़े को पार करने में कामयाब रही। भारत ने उस मुकाबले में विशाल 373 रनों का स्कोर खड़ा किया था। श्रीलंका निर्धारित 50 ओवरों में 306 रन बना पाई थी। 

आज का मैच दोनों टीमों के लिए अहम

आज का मुकाबला दोनों टीमों के लिए अहम होने वाला है। भारतीय टीम वनडे सीरीज में श्रीलंका से पिछले 26 साल से नहीं हारी है। कप्तान रोहित शर्मा भी आज के मुकाबले को जीतकर इस सिलसिले को बरकरार रखना चाहेंगे। वहीं श्रीलंकाई टीम कोलकाता के मुकाबले को जीतकर सीरीज जीतने की उम्मीद को जिंदा रखना चाहेगी। बात करें ईडन गार्डन्स की तो भारत और श्रीलंका ने अबतक इस मैदान पर 5 एकदिवसीय मुकाबले खेलें गए हैं जिसमे 3 मैचों में भारत और 1 में श्रीलंका को जीत मिली है, वहीं 1 मुकाबला बेनतीजा रहा है।

रोहित ने ईडन में ही खेली थी 264 रनों की पारी, गेंदबाज श्रीलंका के ही थे

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को कोलकाता का यह मैदान काफी रास आता है। याद कीजिए नवंबर 2014 जब रोहित का बल्ला श्रीलंकाई गेंदबाज के लिए कहर बनकर टूटा था। रोहित ने इस पारी में अपना प्रदर्शन करते हुए 264 रनों की यादगार पारी खेली थी। इसे शर्मा का फेवरेट ग्राउंड मना जाता है।

क्या आज ईशान को मिलेगा मौका?

क्या आज के मुकाबले में भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को मौका मिलेगा? दोहरा शतक बनाने वाले ईशान दोबारा से मौके की तलाश में हैं। पिछले मुकाबले में केएल राहुल को ईशान किशन के स्थान पर मौका दिया गया था। उन्होंने 29 गेदों में 39 रनों की पारी खेली थी। ईशान किशन के फैंस चाहेंगे की उन्हें बचे मुकाबले में टीम के प्लेइन इलेवन में जगह दी जाए।