India News (इंडिया न्यूज़), Bhiwandi Building Collapse, महाराष्ट्र: महाराष्ट्र में ठाणे जिले के भिवंडी में बीते दिन शनिवार, 30 अप्रैल को दो मंजिला गोदाम ढह गई। जिसमें एक बच्ची समेत तीन लोगों की मौत हो गई है। इसके साथ ही 12 लोगों की जान बचा ली गई है। अब भी मलबे में 10 लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। नगर निकाय के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी है।
ऊपरी मंजिल पर रहते थे 4 परिवार
ठाणे महानगरपालिका (TMC) के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख अविनाश सावंत ने इसे लेकर जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि मनकोली के वलपाड़ा स्थित वर्धमान कंपाउंड में दोपहर बाद करीब पौने 2 बजे दो मंजिला इमारत ढह गई है। उन्होंने कहा कि बिल्डिंग की ऊपरी मंजिल पर 4 परिवार रहते थे। वहीं नीचे के तल में मजदूर काम किया करते थे। उन्होंने बताया कि देर शाम एक श्वान दस्ते और दो अर्थ मूवर्स को लगाया गया
अभी भी मलबे में दबे हो सकते करीब 10 लोग
अविनाश सावंत ने बताया, “एक साढ़े चार वर्षीय बच्ची, 40 वर्षीय एक पुरुष और 26 वर्षीय महिला के शवों को मलबे से निकाला गया जबकि 11 लोगों को बचा लिया गया है। फिलहाल घायलों का उपचार किया जा रहा है। आशंका है कि करीब 10 लोग अभी भी मलबे में दबे हो सकते हैं”
Also Read: प्रधानमंत्री मोदी के ‘मन की बात’ का 100वां एपिसोड आज, बीजेपी ने की खास तैयारी