India News (इंडिया न्यूज़), CUET-UG included more than 150 universities as compared to last year: पूरे देश में ढाई सौ से अधिक विश्वविद्यालयों के स्नातक कोर्सों के एडमिशन को लेकर महिनेभर से चल रहे कामन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) की प्रक्रिया शुक्रवार को खत्म हो गयी है। यह टेस्ट 21 मई से शुरु हुई थी। इस परीक्षा को दे चुके छात्र अब अपने रिजल्ट को लेकर काफी उत्सुक है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि जल्द ही इसके परिणाम की भी घोषणा की जा सकती है। हालांकि इसको लेकर अभी कोई तारीख तय नहीं की गई है। इस बार नीट-यूजी की संख्या ने रिकार्ड तोड़ दिया है। इस बार के नीट-यूजी में 20 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया था।

  • सीयूईटी-यूजी में डेढ़ सौ से अधिक विश्वविद्यालय शामिल
  • कब तक आयेंगे परिणाम?

सीयूईटी-यूजी में डेढ़ सौ से अधिक विश्वविद्यालय शामिल

बता दें कि इस बार एनटीए की परीक्षा में 27 लाख से अधिक छात्रों ने हिस्सा लिया था। वही एनटीए के मुताबिक, छात्रों की संख्या में यह बढ़ोत्तरी सीयूईटी-यूजी में पिछले साल के मुकाबले डेढ़ सौ से अधिक विश्वविद्यालय को जोड़ा गया है। वही पिछले साल की परीक्षा में करीब सौ विश्वविद्यालय ही शामिल थे।

कब तक आयेंगे परिणाम?

सुत्रों के मुताबिक बताया जा रहा है कि पिछले तारीखों की हुई परीक्षा के रिजल्ट के तैयार कर लिया गया है और अंतिम चरण यानी 22 व 23 जून की परीक्षाओं के रिजल्ट तैयार होने के बाद ही जारी किया जाएगा। बता दें कि इससे पहले उत्तर कुंजी को जारी कर दिया जाएगा। बता दें कि, इस बार जो सीयूईटी-यूजी में जो विश्वविद्यालय शामिल है, उसमें 44 केंद्रीय विश्वविद्यालय, 44 राज्य विश्वविद्यालय, 32 डीम्ड विश्वविद्यालय और 134 निजी विश्वविद्यालय को शामिल किया गया है।

ये भी पढ़े-