इंडिया न्यूज, New Delhi News। Agneepath Scheme : जैसा कि आप जानते ही हैं कि जब से केंद्र सरकार के द्वारा अग्निपथ योजना को लांच किया गया है तभी से देश के विभिन्न राज्यों में युवा प्रदर्शन कर रहे हैं। रेलवे स्टेशनों, बस स्टैंड और सार्वजनिक स्थानों पर प्रदर्शनकारियों के द्वारा तोड़फोड़ की जा रही है। वाहनों को आग के हवाले किया जा रहा है।

बता दें कि रविवार (आज) को देश की तीनों सेनाओं की ओर से प्रेस कान्फ्रेंस कर इस योजना के बारे में भ्रम दूर करने के लिए बताया गया था। बावजूद इसके सोशल मीडिया पर फेक न्यूज फैलाई जा रही हैं। जिससे युवा साथी बहकावे में आकर हिंसा के लिए उतर रहे हैं। वहीं अब सरकार ने इन भड़काऊ और फेक न्यूज फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई करनी शुरू कर दी है।

संदेह दूर करने के लिए पीआईबी का फैक्ट देख सकते हैं

बता दें कि योजना के बारे में फेक और भड़काऊ जानकारी फैलाने पर सरकार ने 35 वाट्सएप ग्रुपों पर प्रतिबंध लगा दिया है। प्रदर्शन, तोड़फोड़ और झूठी सूचनाएं फैलाने वाले 10 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। अगर किसी को गलत सूचना के बारे में संदेह है तो वो पीआईबी का फैक्ट चेक देख सकता है।

सेना की ओर से किसी के भी बहकावे में न आने की दी गई थी सलाह

बता दें कि आज ही देश की तीनों सेनाओं ने अग्निपथ योजना के बारे में प्रेस कान्फ्रेंस कर सभी संदेश दूर किए थे। इस दौरान अधिकारियों ने चेतावनी देते हुए स्पष्ट किया था कि किसी के भी बहकावे में न आएं। अगर इस दौरान हिंसा में पाए जाने पर किसी भी युवा पर मामला दर्ज होता है तो पुलिस वेरीफिकेशन में उसे इस भर्ती से बाहर कर दिया जाएगा।

गौतमबुद्ध कमिश्नरेट ने भारत बंद और दिल्ली कूच की मंशा रखने वालों को दी चेतावनी

इसके अलावा गौतमबुद्धनगर कमिश्नरेट की ओर से भी चेतावनी दी गई है। हिंसा, तोड़फोड़ करने पर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

अपर पुलिस उपायुक्त कानून एवं व्यवस्था आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी प्राप्त हो रही है कि 20 जून को कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा भारत बंद और दिल्ली कूच करने के नाम पर कानून व्यवस्था बिगाड़ने का प्रयास किया जा सकता है।

कमिश्ररेट गौतमबुद्धनगर में धारा 144 लागू है और ऐसे व्यक्ति समूह में या अकेले कानून व्यवस्था बिगाड़ने का प्रयास करेंगे तो उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़े : हरियाणा के 46 निकायों के लिए 70.4 प्रतिशत मतदान, कई जिलों में फर्जी वोटिंग और पथराव

ये भी पढ़े : 2 घंटे में 30 फायर, 3 पुलिसकर्मी घायल, आखिर क्यों कानपुर में शेयर कारोबारी हुआ आपे से बाहर, जानें क्या है माजरा?

ये भी पढ़े : तीनों सेनाओं ने प्रेस कान्फ्रेंस कर दिए सख्त निर्देश, कहा-वापस नहीं होगी योजना, बताया-4 साल बाद क्या कर सकेंगे अग्निवीर

ये भी पढ़े : सैलरी के अलावा एक करोड़ का बीमा, कैंटीन, मेडिकल समेत मिलेंगी कई सुविधाएं, वायुसेना ने जारी की डिटेल

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube